August Month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW |
Click to Enroll: Professional Certification Programme in Digital Marketing
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि-
Home Guard भर्ती भर्ती के लिए यूपी होमगार्ड विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन अगस्त के अंत तक जारी की जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी होमगार्ड विभाग भर्ती संबंधी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से इस भर्ती के लिए हरी झंडी मिलती है, तुरंत इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा।
- UP History PDF E-Book
- Uttar Pradesh General Knowledge Geography- Free E-Book
एक UP Home Guard Salary कितनी होती है-
यूपी में एक होमगार्ड को सैलरी उसके काम के आधार पर दी जाती है। मतलब होमगार्ड जितने दिन काम करेगा उसे उतने ही दिन का भुगतान किया जाता है। पहले यूपी में होमगार्ड को 375 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से वेतन दिया जाता था। लेकिन इसे 125 रुपये बढ़ाकर 500 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है। हालांकि, यूपी में होमगार्ड जवान की नौकरी स्थायी नहीं होती है।You can also join these courses by downloading the Safalta app on your phone.
यह भी पढ़ें
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए देखें सिलेबस और परीक्षा पैटर्न
यूपी होमगार्ड भत्ता
उत्तर प्रदेश में होमगार्ड कई भत्तों और लाभों के लिए पात्र हैं। उन्हें जीवन यापन की बढ़ती लागत के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने और उनकी सेवाओं के लिए उन्हें पुरस्कृत करने के उपाय के रूप में प्रदान किया जाता है।
- महंगाई भत्ता
- शहर प्रतिपूरक भत्ता
- चिकित्सा भत्ते
- परिवहन भत्ता
- पोशाक भत्ता
- समय के साथ भत्ते
यूपी होमगार्ड परिवीक्षा अवधि
होमगार्ड के नियमित सदस्य के रूप में शामिल होने से पहले उन्हें 1 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पूरी करनी होगी। ड्यूटी पर प्रशिक्षण की अवधि लगभग 3 वर्ष है। परिवीक्षा और प्रशिक्षण अवधि के दौरान उन्हें पूरा वेतन और भत्तों का भुगतान किया जाता है।
Click to Learn : Master Certification In Digital Marketing Programme
यूपी में पहले होमगार्ड का प्रतिदिन वेतन ₹375 था जिसको बढ़ाकर अब ₹500 कर दिया गया है.