UP Lekhpal 2022 : Central Government Scheme in Rural Areas Important Questions

Safalta Experts Published by: Sachin Sharma Updated Mon, 25 Apr 2022 02:59 PM IST

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC), के द्वारा उत्तर प्रदेश में इस वर्ष 8085 पदों पर लेखपाल भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कराया जाना है। लेखपाल भर्ती के लिए आयोग ने आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी को पूरा करवा लिया था। उत्तर प्रदेश में लेखपाल बनने के लिए अभ्यर्थी को पीईटी परीक्षा पास करनी होती है, यह परीक्षा एंट्रेंस टेस्ट के रूप में भी काम करती है। पीईटी परीक्षा पास करने वाले अभ्यार्थी लेखपाल भर्ती कि मेंस परीक्षा के लिए आवेदन करने योग्य होते हैं। UPSSSC द्वारा 24 अगस्त को उत्तर प्रदेश में पीईटी परीक्षा आयोजित की गई थी आयोग ने इन परीक्षा का परिणाम अक्टूबर माह में अपनी अधिकारी वेबसाइट पर जारी किया था। 5 जनवरी को लेखपाल भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई थी जिसमें आयोग ने परीक्षा की तारीख को का जिक्र नहीं किया था। लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों ने अपनी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है, और छात्र परीक्षा को लेकर अब कोई भी लापरवाही नहीं बरतना चाहते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको ग्रामीण विकास खंड से पूछे जाने वाले कुछ इस तरह के प्रश्नों के बारे में बताएंगे जो आपको आने वाली लेखपाल भर्ती परीक्षा में जरूर परेशान कर सकते हैं। यदि आप लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो बेहतर तैयारी के लिए आप हमारे यूपीएसएसएससी लेखपाल फाउंडेशन बैच 2022 को ज्वाइन कर सकते हैं और एक्सपर्ट फैकेल्टी की सहायता ले सकते हैं। कुछ महत्वपूर्ण  ebooks भी आप यहाँ  फ्री डाउनलोड कर सकते हैं

ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र सरकार की योजनाएं से सम्बंधित Important प्रश्न

1.   राजीव गाँधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना का किस वर्ष दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में विलय कर दिया गया?
(a) 2014                
(b) 2015   
(c) 2016    
(d) 2017
उत्तर (a)

UP Lekhpal Gram Samaj And Vikas E-Book-Free Downloaad

2.   प्रधानमन्त्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पहाड़ी क्षेत्र के लाभार्थी को कितनी राशि की सहायता का प्रावधान किया गया है?
(a) ₹ 1 लाख                                   
(b) ₹ 1.20 लाख    
(c) ₹ 1.30 लाख                                
(d) v 1.50 लाख
उत्तर (c)

करेंट अफयेर्स ई-बुक-फ्री डाउनलोड

3.   ‘सबके लिए आवास मिशन 2022’ का प्रमुख लक्ष्य कौन-सा है?
(a) सबको आवास उपलब्ध कराना                     
(b) सस्ता ऋण मुहैया कराना
(c) पुराने घरों का विस्तार करना      
(d) ये सभी
उत्तर (d)

Fast Track  Mathematics E-book-Free Download

4.   प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना में केन्द्र व राज्य सरकारों के अंशदान का अनुपात कितना पाया जाता है?

(a) 65 : 35   
(b) 90 : 10 
(c) 60 : 40 
(d) 50 : 50
उत्तर (c)

सामान्य हिंदी ई-बुक-फ्री डाउनलोड

5.   ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए केन्द्र सरकार ने किस वर्ष ‘स्वजल धारा’ कार्यक्रम की शुरुआत की?

(a) 1999                 
(b) 2002   
(c) 2005    
(d) 2010
उत्तर (b)

6.   सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (श्झ्थ्ADए) की घोषणा किस वर्ष की गई थी?

(a) 1992      
(b) 1993   
(c) 1995    
(d) 1996
उत्तर (b)

7.   प्रधानमन्त्री किसान सम्पदा योजना किस वर्ष प्रारम्भ की गई थी?

(a) 2015                
(b) 2016                   
(c) 2017    
(d) 2018
उत्तर (b)

8.   ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी सुविधाओं की उपलब्धता कार्यक्रम ‘पुरा’ में कौन-से उद्देश्य निहित थे?

(a) विद्युत कनेक्टिविटी             
(b) बाजार कनेक्टिविटी
(c) नॉलेज कनेक्टिविटी             
(d) ये सभी
उत्तर (d)

9.   ग्रामोदय से ‘भारत उदय योजना’ की शुरुआत किस वर्ष की गई थी?

(a) 2015      
(b) 2016          
(c) 2017          
(d) 2018
उत्तर (b)

10.  ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना किस वर्ष प्रारम्भ की गई थी?

(a) 2014      
(b) 2015          
(c) 2017          
(d) 2018
उत्तर (c)
 

Related Article

CTET Answer Key 2024: दिसंबर सत्र की सीटेट परीक्षा की उत्तर कुंजी जल्द होगी जारी, जानें कैसे कर सकेंगे डाउनलोड

Read More

CLAT 2025: दिल्ली उच्च न्यायालय ने एनएलयू को दिया क्लैट परीक्षा के नतीजों में संशोधन का आदेश, जानें पूरा मामला

Read More

UP Police: यूपी पुलिस भर्ती का आवेदन पत्र डाउनलोड करने का एक और मौका, यूपीपीआरपीबी ने फिर से सक्रिया किया लिंक

Read More

JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड के लिए 23 अप्रैल से शुरू होगा आवेदन, जानें कौन कर सकता है पंजीकरण

Read More

UPSC CSE Mains 2024 Interview Schedule out now; Personality tests from 7 January, Check full timetable here

Read More

Common Admission Test (CAT) 2024 Result out; 14 Students Score 100 Percentile, Read here

Read More

CAT Result: कैट परीक्षा के परिणाम जारी, इतने उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किए हासिल; चेक करें रिजल्ट

Read More

CBSE: डमी प्रवेश रोकने के लिए सीबीएसई का सख्त कदम, 18 स्कूलों को जारी किया कारण बताओ नोटिस

Read More

Jharkhand Board Exam Dates 2025 released; Exams from 11 February, Check the full schedule here

Read More