Source: Safalta
April Month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
हिंदी विषय से किस तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे
प्रश्न1 . देशज शब्द छाँटिए :उत्तर: डिबिया
प्रश्न2. ‘कारज’ किस प्रकार का शब्द है?
उत्तर: अर्धतत्सम
प्रश्न3 . जो शब्द संस्कृत भाषा में उत्पन्न या विकसित हुए हैं, क्या कहलाते हैं?
उत्तर: तद्भव
प्रश्न4 . ‘एवम्’ का तद्भव रूप क्या होगा?
उत्तर: यों
प्रश्न5 . उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का तद्भव रूप है।”अट्टालिका”
उत्तर: अटारी
प्रश्न6 . ‘ग्रंथि’ का ‘तद्भव’ शब्द है:
उत्तर: गाँठ
प्रश्न7 . व्युत्पत्ति के आधार पर ‘किलकिल’ कौन सा शब्द है?
उत्तर: देशज
प्रश्न8 . ‘अलमारी’ कौन सी भाषा का शब्द है?
उत्तर: पुर्तगाली
प्रश्न9 . ‘अखरोट’ शब्द किस विदेशी भाषा से आया है?
उत्तर: पश्तो
प्रश्न10 . ध्वनि के अनुकरण के आधार पर जो शब्द निर्मित हो गए हैं और जिनकी व्युत्पत्ति अज्ञात है, ऐसे शब्दों को क्या कहा जाता है?
उत्तर: देशज शब्द
हिंदी विषय की पक्की तैयारी कैसे करें
अगर आपने भी लेखपाल भर्ती परीक्षा में आवेदन किया है तो हिंदी विषय में आपका अच्छा प्रदर्शन करना बहुत जरूरी है क्योंकि हिंदी विषय आपको 25 अंक परीक्षा में आसानी से दिला सकते हैं। आप सभी छात्रों की हिंदी विषय की संपूर्ण तैयारी कराने हेतु सफलता की एक्सपर्ट फैकेल्टी ने फ्री हिंदी ई बुक तैयार की है जिसकी मदद से आप टॉपिक वाइज हिंदी विषय की तैयारी फ्री में कर सकते हैं। Hindi Free E book Download Nowलेखपाल भर्ती से जुड़े महत्वपूर्ण आर्टिकल
यूपी लेखपाल परीक्षा पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न
UP Lekhpal General Knowledge Question 2021
जानिए उत्तर प्रदेश में लेखपाल का कितना है वेतन
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।