उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस कमीशन ने लेखपाल के 8085 पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी 2022 को पूरी करवा ली थी आवेदन समाप्त हुए 2 महीने का समय गुजर चुका है लेकिन आयोग ने अभी तक लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान नहीं किया है। जिसकी वजह से छात्रों के बीच निराशा का माहौल है। 24 अगस्त 2021 को उत्तर प्रदेश में हुई पीटी परीक्षा के आधार पर छात्रों में लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था। इसके पीछे की वजह यह थी कि यूपीएसएसएससी ने सभी परीक्षाओं के लिए छात्रों का पीईटी परीक्षा पास होना 2021 से अनिवार्य कर दिया था। आयोग ने दिसंबर 2021 में
लेखपाल परीक्षा सिलेबस जारी किया था जिसमें उसने पूरे सिलेबस की विस्तृत रूप से जानकारी दी थी। चलिए जानते हैं लेखपाल भर्ती परीक्षा से जुड़ी क्या है लेटेस्ट जानकारी- यदि आप लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो इस परीक्षा में मौका है
अपने 25 अंको को पक्के करने का-
यहाँ देखें कैसे।
Source: Safalta
कितने लाख अभ्यार्थी होंगे लेखपाल परीक्षा में शामिल
इस वर्ष होने वाली लेखपाल भर्ती में कुल 8085 पदों को भरा जाएगा, 24 अगस्त को हुई पीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में अगर तुलना की जाए तो पीईटी परीक्षा पास करने वाले लगभग 6 से 700000 उम्मीदवार लेखपाल भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे। आयोग ने पीईटी परीक्षा के बाद कटऑफ लिस्ट जारी नहीं की थी, यदि लेखपाल मेंस परीक्षा से पहले आयोग शॉर्टलिस्टिंग करता है तो यह संख्या कम हो सकती है। क्योंकि आयोग ने उन सभी अभ्यार्थियों को लेखपाल भर्ती परीक्षा में आवेदन करने का मौका दिया था जो पीईटी परीक्षा पास हुए थे।
UP Lekhpal Rural Development and Rural Society Free E Book- Download Now
Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now
Hindi Vyakaran E-Book-Download Now
Polity E-Book-Download Now
कैसे आयोजित होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश में लेखपाल भर्ती परीक्षा को ऑफलाइन मोड में आयोजित करवाया जाता है छात्र को ओएमआर शीट पर ब्लू या ब्लैक पेन से आंसर भरने होते हैं। वर्ष 2021 में हुई पीईटी परीक्षा और इससे पहले हुई लेखपाल भर्ती परीक्षा भी ऑफलाइन मोड में आयोजित करवाई गई थी।
कब तक हो सकती है लेखपाल परीक्षा
उत्तर प्रदेश में लेखपाल भर्ती अपने तय समय से पीछे चल रही है जिसके कारण उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव और कोरोना वायरस है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को जारी कर दिए गए थे जिसके बाद 25 मार्च को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नई सरकार के लिए शपथ लेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उत्तर प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए यूपीएसएसएससी तारीखों का ऐलान करेगा। अगर आप भी लेखपाल भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं तो आपको लेटेस्ट अपडेट के लिए आयोग के अधिकारी वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।