UP Lekhpal Questions: ग्राम समाज और विकास के महत्वपूर्ण प्रश्न, Practice Set 34 (18 June)

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Sat, 18 Jun 2022 06:00 PM IST

UP Lekhpal Exam Village Society and Development Questions- यूपी में जल्द ही लेखपाल की खानी पड़ी 8085 पदों को भरने के लिए लेखपाल मुख्य परीक्षा का आयोजन करवाया जाना है यूपीएसएसएससी के अधिकारिक एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक लेखपाल मुख्य परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 को करवाया जाना है। परीक्षा की तिथि आगे बढ़ने से छात्रों को अब और भी ज्यादा समय मिल गया है अपनी लेखपाल परीक्षा की तैयारी करने के लिए लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि परीक्षा में ज्यादा दिन मिलने से छात्रों के बीच कंपटीशन लेवल भी बढ़ेगा। अगर आप भी लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं तो आपको भी इस लेख में दिए गए लेखपाल प्रैक्टिस क्वेश्चन की मदद से अपनी तैयारी करनी चाहिए। क्योंकि लेखपाल मुख्य परीक्षा में पूरे उत्तर प्रदेश से तकरीबन 2 लाख 40 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।  यदि आप लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो बेहतर तैयारी के लिए आप हमारे कोर्स को फ्री में इस दिए गए UPEXAM100 कोड के साथ ज्वाइन कर सकते हैं UP Lekhpal Online Classes 2022 और एक्सपर्ट फैकेल्टी की सहायता ले। GK Capsule Free pdf 

Source: Safalta

May Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW  General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
Gram Samaj Avam Vikas Complete E-book-Download Free UP Lekhpal Free Mock test
 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

1. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम का लक्ष्य नहीं है?

  1. सन् 2022 तक प्रत्येक ग्रामीण व्यक्ति को उसके घर तक य घर से अधिकतम 50 मीटर की दूरी तक 70 लीटर पानी प्रति व्यक्ति प्रतिदिन उपलब्ध कराना
  2. सन् 2017 तक 50 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को पाइप लाइन पेयजल योजना के अंतर्गत लाभ
  3. सन् 2022 तक न्यूनतम 90 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को घरेलू कनेक्शन के माध्यम से जलापूर्ति करना
  4. सन् 2022 तक सभी को स्वच्छ जल

 

2. उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में कौन-सी जनजाति के लोग रहते हैं?

  1. बुक्सा
  2. भोटिया
  3. भील
  4. थारू


3. निम्न में से किसको लोकतन्त्र की पाठशाला कहा जाता है?

  1. केन्द्र सरकार को
  2. राज्य सरकार को
  3. स्थानीय स्वायत्त शासन संस्थाओं को
  4. उपर्युक्त किसी को नहीं

 

4. निम्नलिखित में से कौन-से संविधान संशोधन से भारत में भूमि सुधारों का मार्ग प्रशस्त हुआ?

  1. संविधान (पहला संशोधन) अधिनियम, 1951
  2. संविधान (चौथा संशोधन) अधिनियम, 1955
  3. संविधान (सत्तरहवाँ संशोधन) अधिनियम, 1964
  4. संविधान (चौवालीसवाँ संशोधन) अधिनियम, 1978

 

5: चावल के उन्नत बीज के प्रति हेक्टेयर बीजारोपण दर होती है?

  1. 15 कि. ग्रा.
  2. 30 कि. ग्रा.
  3. 10 कि. ग्रा.
  4. 25 कि. ग्रा.
यूपी लेखपाल परीक्षा पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न UP Lekhpal General Knowledge Question

जानिए उत्तर प्रदेश में लेखपाल का कितना है वेतन

6. मनरेगा के अन्तर्गत श्रमिकों को निम्न में से कौन-सा अधिकार प्राप्त नहीं है?

  1. जॉब कार्ड पाने का अधिकार
  2. 15 दिन के भीतर काम माँगने और काम पाने का अधिकार
  3. काम न मिलने पर बेरोजगारी भत्ता पाने का अधिकार
  4. निवास स्थान की 1 किमी परिधि में ही काम पाने का अधिकार

 

7. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय कार्यक्रम किसके साथ जुड़ा हुआ है?

  1. बन्धुआ मजदूरों की मुक्ति से
  2. भारत में सांस्कृतिक क्रान्ति से
  3. कपड़ा मजदूरों की मांगों से
  4. गरीबों के उत्थान से सम्बन्धित

 

8. राज्य ग्राम विकास संस्थान कहाँ स्थापित है?

  1. लखनऊ में
  2. इलाहाबाद में
  3. कानपुर में
  4. आगरा में

 

9. उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम की स्थापना कब की गई?

  1. 1965
  2. 1947
  3. 1975
  4. 1978

 

10. भारत में बेरोजगारी का निम्न रूप देखने को मिलता है—

  1. घर्षणात्मक
  2. इच्छित
  3. संरचनात्मक
  4. कोई नहीं

Related Article

Non Teaching Recruitment: इस राज्य में निकली गैर-शिक्षण पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू; जानें पात्रता

Read More

IBPS Calendar 2025: आरआरबी क्लर्क, पीओ सहित विभिन्न परीक्षा के लिए तिथियां घोषित, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Read More

CFA Level 1 Results 2024: आ गया नवंबर सत्र के लिए सीएफए लेवल-1 परीक्षा का रिजल्ट; पास प्रतिशत 43 फीसदी रहा

Read More

DHSE Kerala Plus Two, Class 11 Model Exam Time Table 2025 released, Check the exam schedule here

Read More

Maharashtra RTE Admission: 25% आरक्षित सीटों पर महाराष्ट्र आरटीई के लिए आवेदन शुरू, जानें पात्रता मानदंड

Read More

SBI PO Job 2024: एसबीआई में पीओ के 600 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि बेहद नजदीक, जल्द करें इस लिंक से पंजीकरण

Read More

UKPSC RO, ARO Prelims Exam: यूकेपीएससी आरओ, एआरओ प्रारंभिक परीक्षा हुई रद्द, अब इस डेट में होगा एग्जाम

Read More

RRB NTPC Exam 2024: कब जारी होगी आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की तारीख? जानें परीक्षा से जुड़े नए अपडेट्स

Read More

GATE 2025 Admit Card: गेट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड; फरवरी में होंगे एग्जाम्स

Read More