Source: Safalta
May Month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
Gram Samaj Avam Vikas Complete E-book-Download Free | UP Lekhpal Free Mock test |
1. वर्षा के वितरण के आधार पर उत्तर प्रदेश को कितने जलवायु विभागों में विभाजित किया गया है?
(a) तीन
(b) दो
(c) चार
(d) पाँच
2. उत्तर प्रदेश की सबसे ऊँची पहाड़ियाँ सोनकर एवं कैमूर किन जिलों में स्थित है?
(a) मिर्जापुर सोनभद्र
(b) महोबा-हमीरपुर
(c) बाँदा चित्रकूट
(d) ललितपुर-झाँसी
3. उत्तर प्रदेश में वर्षा मुख्यतः किस मानसून से होती है?
(a) बंगाल की खाड़ी
(b) अरब सागर
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) दक्षिण-पश्चिम
4. उत्तर प्रदेश को पूर्व में किस नाम से जाना जाता था?
(a) यूनाइटेड प्रोविन्स
(b) उत्तरी प्रान्त
(c) अवध प्रान्त
(d) आर्य प्रदेश
UP Lekhpal Rural Development and Rural Society 500+ Practice Question PDF
यूपी लेखपाल मॉक टेस्ट सीरीज 2022 | फ्री मॉक टेस्ट
5. क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का भारत में कौन-सा स्थान है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
6. उत्तर प्रदेश में 'भावर की तंग पट्टी कहाँ पाई जाती है?
(a) मैदानी क्षेत्र में
(b) कंकरीले क्षेत्र में
(c) तराई क्षेत्र में
(d) गंगा-यमुना के क्षेत्र में
7. उत्तर प्रदेश को भारत कुल कितने राज्यों की सीमाएँ स्पर्श करती हैं?
(a) 4
(b) 5
(c) 8
(d) 3
यूपी लेखपाल प्रैक्टिस सेट- 7 |
यूपी लेखपाल प्रैक्टिस सेट- 8 |
8. उत्तर प्रदेश किस प्राचीनतम भू-भाग का हिस्सा है?
(a) ओशेनिया
(b) अंगारालैण्ड
(c) यूरेशिया
(d) गोण्डवाना लैण्ड
9. उत्तर प्रदेश का पूर्व-पश्चिम विस्तार कितना है?
(a) 550 किमी
(b) 680 किमी
(c) 740 किमी
(d) 650 किमी
10. उत्तर प्रदेश में लोकसभा से कितने सदस्य लिए जाते हैं?
(a) 80
(b) 82
(c) 31
(d) 52