UP NHM Recruitment 2021: यूपी एनएचएम में स्टाफ नर्स के 2455 पदों पर निकली बम्पर भर्तियां

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Wed, 20 Oct 2021 01:43 PM IST

Highlights

सार
इच्छुक उम्मीदवार  एनएचएमयूपी की आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन देख सकते है
 

राज्य में सरकारी नौकरी (UP Govt Jobs) पाने का यह एक शानदार अवसर है।  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) यूपी ने स्टाफ नर्स भर्ती (स्टाफ नर्स के लिए सरकारी नौकरी) की अधिसूचना जारी की है।  यहां 2445 स्टाफ नर्स पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार एनएचएम यूपी भर्ती 2021 की अधिसूचना एनएचएच यूपी की आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर देख सकते हैं।  भर्ती अनुबंध के आधार पर होगी, जिसके ऑनलाइन आवेदन 20 अक्टूबर 2021 से शुरू होंगे। ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 9 नवंबर 2021 तक है।  यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now.

Source: amarujala


 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन 2021: पदों का विवरण
विभाग का नाम पद रिक्तियां
चाइल्ड हेल्थ    स्टाफ नर्स- (एसएनसीयू/केएमसी) 189
चाइल्ड हेल्थ स्टाफ नर्स-एनबीएसयू 320
चाइल्ड हेल्थ स्टाफ नर्स-एनआरसी 54
चाइल्ड हेल्थ स्टाफ नर्स-एसएनसीयू 36
सामुदायिक प्रक्रिया स्टाफ नर्स-एमएचसीपी 500
मातृ स्वास्थ्य स्टाफ नर्स 900
राष्ट्रीय कार्यक्रम स्टाफ नर्स 384
एनयूएचएम स्टाफ नर्स/यूपीएचसी 34
एनयूएचएम स्टाफ नर्स/यूएचसीसी 10
एनयूएचएम स्टाफ नर्स/यूएचसीसी 18
 
 
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन 2021: अधिसूचना का विवरण
विभाग का नाम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश (NHM UP)
रिक्त पद का नाम एएनएम
कुल पदों की संख्या 5000 पद
कार्य क्षेत्र उत्तर प्रदेश
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन फॉर्म
आधिकारिक वेबसाइट http://upnrhm.gov.in
 
 
UP NHM/ANM Recruitment 2021 यूपी पुलिस एसआई अपेक्षित कट ऑफ मार्क्स 2021
UP NRHM CHO Salary 2021 UP Home Guard Salary 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन 2021: महत्पूर्ण तिथि
आवेदन करने की तिथि 20 अक्टूबर 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 नवंबर 2021
 
 फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन 2021: पदों के अनुसार वेतन
पद वेतन
स्टाफ नर्स- (एसएनसीयू/केएमसी) 20500 रूपए
स्टाफ नर्स-एनबीएसयू 20500 रूपए
स्टाफ नर्स-एनआरसी 20500 रूपए
स्टाफ नर्स-एसएनसीयू 20500 रूपए
स्टाफ नर्स-एमएचसीपी 20500 रूपए
स्टाफ नर्स 200013 रूपए
स्टाफ नर्स 20000 रूपए
स्टाफ नर्स/यूपीएचसी 19101 रूपए
स्टाफ नर्स/यूएचसीसी 19101 रूपए
स्टाफ नर्स/यूएचसीसी 19101 रूपए
 
 
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन 2021: एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास नर्सिंग काउंसिल ऑफ स्टेट/भारत सरकार द्वारा अनुमोदित किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में डिप्लोमा या बीएससी नर्सिंग होना चाहिए।
 
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन 2021: आयु सीमा
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन  यूपी ने स्टाफ नर्स भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए। 


परीक्षा की तैयारी कैसे करें:
 
एनएचएम यूपी एएनएम भर्ती परीक्षा समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।
 

Related Article

UP Police Constable Result 2024: Candidates demand raw scores, question transparency; Check the latest update

Read More

UP Police Result: यूपी पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी कर रहे अंक जारी करने की मांग, बोर्ड ने दी प्रतिक्रिया

Read More

RRB ALP Admit Card: 25 नवंबर की एएलपी भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुआ प्रवेश पत्र, जानें डाउनलोड करने का तरीका

Read More

CHSE Odisha Class 12 date sheet 2025 out now; Check the exam schedule here

Read More

CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं की डेटशीट हुई जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Read More

CBSE Date Sheet 2025: Class 10, 12 timetable at cbse.gov.in awaited, Check the latest update here

Read More

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं- 12वीं के लिए जल्द जारी होगी डेटशीट, पिछले साल इस दिन हुई घोषित

Read More

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं के लिए घोषित हुईं परीक्षा तिथियां, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Read More

UP Board Datesheet 2025: Class 10, 12 Exams from 24 February, Check the full schedule here

Read More