Source: Safalta
September Month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW | फ्री UPSSSC e-Book Set 2022 |
किन खास नियमों के साथ होगी पीईटी परीक्षा?
पीईटी पात्रता परीक्षा है जिस वजह से परीक्षा में एक-एक अंक छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा, दरअसल ग्रुप बी और ग्रुप सी भर्तियों के लिए छात्रों को कटऑफ के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाता है। और परीक्षा का कट ऑफ भी अधिक रहेगा इसीलिए आपको पीईटी परीक्षा में हर एक प्रश्न का उत्तर बहुत सोच समझ कर देना होगा। उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा पीईटी में नेगेटिव मार्किंग लागू की जाती है जिस वजह से छात्र अगर किसी भी प्रश्न का उत्तर गलत देते हैं तो उनके सही प्रश्न के भी अंक काट लिए जाते हैं। प्रत्येक 4 प्रश्न के गलत उत्तर देने पर छात्र का एक अंक काटा जाएगा।PET General Hindi Free E-Book | PET History Free E-Book |
PET Reasoning Free E-Book | PET Revision E-Book |
यूपीएसएसएससी द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक अगर छात्र को किसी प्रश्न का उत्तर नहीं आता है तो वह उस प्रश्न का उत्तर ना दे क्योंकि प्रश्न का उत्तर ना देने पर नेगेटिव मार्किंग लागू नहीं की जाती है। इसके अलावा इस बार परीक्षा का आयोजन एक से अधिक शिफ्ट में करवाया जाएगा और एक से अधिक शिफ्ट में आयोजित होने के कारण पीटी परीक्षा में नॉर्मलआईजेशन प्रोसेस लागू होगा। एक से अधिक शिफ्ट में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के प्रश्नपत्र में समानता बनाए रखने के लिए नॉर्मलआईजेशन प्रोसेस लागू किया जाता है।