Source: Safalta
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे इस प्रकार के प्रश्न
Q1. दिल्ली के किस सुल्तान ने इब्र बतूता को उसकी विद्युत और कला के उदार संरक्षक के रूप में उसकी प्रतिष्ठा के लिए दिल्ली के काजी/न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति किया था ?
(a) मुहम्मद बिन तुगलक
(b) अलाऊदीन खिलजी
(c) इब्राहिम लोदी
(d) हुमायूँ
उत्तर - मुहम्मद बिन तुगलक
Q2. सार्वजनिक उपद्रव, भारतीय दंड संहिता की धारा ___ के अंर्गत आता है।
(a) 378
(b) 268
(c) 368
(d) 278
उत्तर - 268
Q3. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद कुल मामलों में गिरफ़्तारी और निरुद्ध के खिलाफ सुरक्षा करता है?
(a) 22
(b) 19
(c) 20
(d) 21
उत्तर - 21
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती जिनके पास होंगे ये सर्टिफिकेट उन्हें दी जाएगी भर्ती में वरीयता
Q4. उस बिंदु की क्या कहा जाता है, जहां भूकंप के दौरान, ऊर्जा का निष्कासन होता है ?
(a) अधिकेन्द्र
(b) गुरुत्व केन्द्र
(c) अवकेन्द्र
(d) विवर्तनिक केन्द्र
उत्तर - अवकेन्द्र
Q5. भारतीय क्षेत्र के ब्रिटिश राजस्व रिकॉर्ड में 'महल' एक राजस्व भूसंपत्ति है जो __ हो सकती है।
(a) एक गांव या गाँवों का समूह
(b) केवल एक एकल गाँव
(c) एक प्रांत का एक बड़ा क्षेत्र
(d) धनी व्यक्तियों की भूमि
उत्तर - - एक गाँव या गाँवों का समूह
यह भी पढ़ें
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए देखें सिलेबस
Q6. एक मंत्री के अलावा संसद के किसी भी सदस्य द्वारा पेश किए विधेयक को क्या कहा जाता है ?
(a) सार्वजनिक विधेयक
(b) निजी विधेयक
(c) धन विधेयक
(d) कोषागार विधेयक
उत्तर - निजी विधेयक
Q7. 'संयुक्त प्रान्त राजस्व अधिकारी विनियमन' निम्नलिखित में से किस वर्ष में पारित किया गया था ?
(a) 1825
(b) 1810
(c) 1803
(d) 1800
उत्तर - 1803
Q8. भारत में निम्नलिखित में से कौन सा मौसम सस्य नहीं है ?
(a) जायद
(b) रबी
(c) खरीफ
(d) बरचन
उत्तर - बरचन
प्रतियोगी परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
Q9. भारत के संविधान के अनुच्छेद 45 के अनुसार प्रारभ्भिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा सभी बच्चों को तब तक दी जनि है, जब तक कि वे ___ वर्ष की आयु पूरी करते ?
(a) सात
(b) चौदह
(c) छः
(d) पाँच
उत्तर - छः
Q10. भारतीय कंपनी की प्रतिफल की प्राप्ति की तरिक्ष से पूंजी लिखत जारी करने के लिए समय सीमा दी गयी है ?
(a) एक वर्ष
(b) छह महीने
(c) साठ महीने
(d) तिस दिन
उत्तर - साठ महीने