Source: Amar Ujala
UP SI Basic Law Free E-Book- Download Now | UP SI Free e-Book Kit 2021- Download Now |
पीईटी परीक्षा में कितने किलोमीटर दौड़ लगानी होगी
पीईटी परीक्षा में उन अभ्यर्थियों को बुलाया जाता है, जो लिखित परीक्षा को पास करते हैं यदि आपने भी इस साल हुई एसआई भर्ती परीक्षा में हिस्सा लिया था तो आपको भी पीईटी की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। तो चलिए जानते हैं पीईटी में छात्रों को कितने किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी।पीईटी परीक्षा के लिए आयोग महिला और पुरुष अभ्यार्थी दोनों के लिए मापदंडों को अलग-अलग तय करता है। जहां पुरुषों के लिए यह परीक्षा थोड़ी कठिन होती है तो महिलाओं को इस परीक्षा में थोड़ी सी छूट दी जाती है। पुरुष अभ्यर्थियों को 4.8 किलोमीटर दौड़ कर अधिकतम 28 मिनट में पूरा करना होता है तो वहीं महिलाओं को 2.4 किलोमीटर अधिकतम 16 मिनट में पूरा करना होता है। जो अभ्यार्थी दौड़ में सबसे कम समय लेते हैं उनको अगली परीक्षा के लिए बुलाया जाता है जो होती है मेडिकल टेस्ट राउंड।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे |
UP History PDF E-Book |
Uttar Pradesh General Knowledge Geography- Free E-Book |
मेडिकल टेस्ट के लिए क्या होते हैं चिकित्सा परीक्षण मानदंड
- नेत्र परीक्षण (दृष्टि + वर्णान्धता)
- आंखों की रोशनी के लिए- बिना चश्मे के दोनों आंखों की न्यूनतम दूर दृष्टि 6/6 और 6/9 होनी चाहिए।
- कान के लिए सुनवाई परीक्षण
- दांत परीक्षण
- रक्त परीक्षण (सभी प्रकार) + मूत्र परीक्षण
- बिना किसी बड़ी समस्या के हाथ और पैर (नंगे पांव अवश्य देखें)
- नॉक नी टेस्ट
- छाती का एक्स - रे
- दवाई चेक करना
- रक्त चाप
- इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम
UP Police SI Salary: इन-हैंड सैलरी, ग्रेड पे और अन्य बेनिफिट्स के बारे में