Source: Safalta
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
कैसे तैयार की जाती है फाइनल मेरिट लिस्ट
सबसे पहले छात्रों को लिखित परीक्षा देनी होती है और लिखित परीक्षा में पास होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। इस परीक्षा में लगभाग है 15 लाख छात्र शामिल होने जा रहे हैं।
UP SI FREE Mock Test- Attempt Here
दो या दो से अधिक छात्रों के एक समान मार्क्स होने पर क्या होगा
ऐसी परिस्थिति में जिनके पास कंप्यूटर में 'ओ' स्तर का प्रमाणपत्र हो या प्रादेशिक सेना में न्यूनतम 2 वर्ष तक सेवा की हो या NCC का B प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो उन अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी। अगर इसके बाद भी मार्क्स एक समान रहते हैं तो अधिक आयु वाले छात्रों को छूट दी जाएगी।
IBPS PO 2021 आवेदन के लिए क्या है शर्तें | IBPS क्लर्क अधिसूचना 2021 |
UPDELED च्वॉइस फिलिंग और काउंसलिंग कैसे करें | RRB Group D रेलवे देगा निशुल्क यात्रा पास |
चयन प्रक्रिया
- ऑनलाइन लिखित परीक्षा
- दस्तावेज़ सत्यापन और पीएसटी
- कंप्यूटर टाइपिंग
- आशुलिपि परीक्षण
- अंतिम मेरिट सूची
- चिकित्सीय परीक्षा
- व्यक्तित्व परीक्षण।
UP SI परीक्षा के लिए कैसें करें तैयारी:-
UP SI परीक्षा की तैयारी के लिए आप सफलता के (UP Police (SI) Vardi Batch 2021) फ्री कोर्स की मदद ले सकते हैं। यहां एक्सपर्ट फैकल्टीज के मार्गदर्शन में आपको स्टडी क्लासेस के साथ अन्य कई तरह की सुविधाएं भी दी जाएंगी। आप अपने फोन में गूगल प्लेस्टोर से सफलता ऐप डाउनलोड कर इन कोर्सेस से जुड़ सकते हैं।