Source: Safalta
Attempt Free Mock Tests- Click Here |
UP History PDF E-Book |
Uttar Pradesh General Knowledge Geography- Free E-Book |
कैसे चेक करें सब इंस्पेक्टर रिजल्ट
सब इंस्पेक्टर लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थी नीचे दिए गए चरणों का पालन करके अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं:
- दिए गए लिंक uppbpb.gov.in पर क्लिक करें
- अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें
- आपकी होम स्क्रीन पर एक पीडीएफ़ दिखाई देगा
- अपना नाम खोजने के लिए CTRL+F दबाएं
- अपने परिणाम की स्थिति की जाँच करें
- संदर्भ उद्देश्यों के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें
कितना गया है सब इंस्पेक्टर परीक्षा में कट ऑफ
किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ लिस्ट ही छात्रों के अगले राउंड में जाने को निर्धारित करती है, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर रिजल्ट के साथ-साथ कट ऑफ लिस्ट भी जारी की है जिसके आधार पर छात्रों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए आयोग शॉर्टलिस्ट करेगा। नीचे हमने आपके लिए इस साल की कट ऑफ लिस्ट साझा करी है।
श्रेणियाँ |
कट-ऑफ मार्क्स (पुरुष) |
कट-ऑफ मार्क्स (महिला) |
सामान्य श्रेणी |
302.09405 |
278.32091 |
ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) |
287.51425 |
263.12721 |
अनुसूचित जाति (अनुसूचित जाति) |
260.14439 |
233.12820 |
एसटी (अनुसूचित जनजाति) |
260.14439 |
233.12820 |
ईडब्ल्यूएस |
285.56168 |
285.56168 |
अब सब इंस्पेक्टर भर्ती में आगे क्या होगा
9534 पदों पर हुई सब इंस्पेक्टर लिखित परीक्षा में सभी शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट को आयोग फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए आने वाले कुछ दिनों में बुलाएगा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा निर्धारित शारीरिक मापदंड परीक्षा को पार करने के बाद छात्र को अंतिम तौर यानी कि मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है इसके बाद ही अभ्यर्थी का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।UP Police Constable Exam Hindi Free E Book |
Download Latest Month Current Affair (H) |
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।