Source: Safalta
Attempt Free Mock Tests- Click Here |
UP History PDF E-Book |
Uttar Pradesh General Knowledge Geography- Free E-Book |
कब जारी होगा सब इंस्पेक्टर रिजल्ट
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड सब इंस्पेक्टर रिजल्ट के साथ-साथ परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी करता है। अगर मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर परीक्षा के रिजल्ट अगले सप्ताह जारी किए जा सकते हैं। सब इंस्पेक्टर परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यार्थी एडमिट कार्ड पर दिए गए रोल नंबर का उपयोग कर आयोग के अधिकारी वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर पाएंगे। परीक्षा के रिजल्ट से जुड़े अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को आयोग के अधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।दरोगा बनने के लिए देना होगा फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट देखे यहां डिटेल
सब इंस्पेक्टर के लिए क्या है चयन प्रक्रिया
सब इंस्पेक्टर रिजल्ट के साथ-साथ आयोग कट ऑफ लिस्ट जारी करता है जिसके आधार पर छात्र को अगले राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है, दूसरे राउंड की परीक्षा में शॉर्टलिस्ट होने के बाद छात्र को फिजिकल राउंड के लिए बुलाया जाता है। जो अभ्यार्थी फिजिकल राउंड पूरा नहीं कर पाते हैं उनको तीसरे चरण के लिए नहीं भेजा जाता है। सब इंस्पेक्टर भर्ती में तीसरा चरण मेडिकल टेस्ट होता है मेडिकल टेस्ट पास करने के बाद छात्र को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है जो सब इंस्पेक्टर परीक्षा का आखरी राउंड होता है।
उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई कट ऑफ मार्क्स 2022
श्रेणियाँ | पुरुषों | महिलाओं |
सामान्य | 330+ | 286+ |
अन्य पिछड़ा वर्ग | 291+ | 267+ |
अनुसूचित जाति | 257+ | 240+ |
अनुसूचित जनजाति | 231+ | 213+ |
भूतपूर्व सैनिक | 315+ | 280+ |