उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने 9534 सब इंस्पेक्टर के पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 14 नवंबर 2021 से 2 दिसंबर 2021 तक करवाया था। इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश से लगभग 15 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे, परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यार्थियों को अब परीक्षा के रिजल्ट का जल्दी से जल्दी जारी होने का इंतजार है। सब इंस्पेक्टर परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को कट ऑफ के आधार पर दूसरे राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, सब इंस्पेक्टर भर्ती में लिखित परीक्षा पास करने के बाद छात्र को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट से गुजरना पड़ता है। रिजल्ट जारी करने के डेढ़ महीने बाद आयोग फिजिकल टेस्ट का आयोजन विभिन्न केंद्रों पर कर सकता है। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल नॉलेज फ्री इबुक को डाउनलोड कर सकते हैं
Download Now.
Source: Safalta
किस तरह तैयार होता है सब इंस्पेक्टर परीक्षा का रिजल्ट
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड सब इंस्पेक्टर परीक्षा का रिजल्ट इक्वि परसेंटाइल मेथड के तहत अलग-अलग शिफ्ट में परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों के मार्क्स को नॉर्मलआईज करता है। नॉर्मलआईजेशन प्रोसेस किसी भी परीक्षा में तब लागू होता है जब परीक्षा को एक से अधिक शिफ्ट में आयोजित किया जाता है। यदि परीक्षा की किसी स्विफ्ट में प्रश्नपत्र कठिन आया होता है तब छात्र को परीक्षा के रिजल्ट में कुछ अधिक अंक दिए जाते हैं, ताकि परीक्षा का स्तर सभी अभ्यार्थियों के लिए एक समान रहे। अगर किसी अभ्यर्थी की शिफ्ट में प्रश्न काफी आसान आया होता है तो उसके परीक्षा में नंबर कांटे भी जाते हैं।
दरोगा बनने के लिए देना होगा फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट देखे यहां डिटेल
कब जारी होगा सब इंस्पेक्टर रिजल्ट
सब इंस्पेक्टर परीक्षा का आयोजन करें आयोग को 4 महीने का समय बीत चुका है, लेकिन आयोग ने अभी तक आधिकारिक तौर पर रिजल्ट से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं करी है। जिसका एक कारण उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव भी माना जा रहा है। 25 मार्च को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दूसरे कार्यकाल का शपथ ग्रहण किया है। जिसके बाद विशेषज्ञों द्वारा उम्मीद जताई जा रही है कि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट अब कुछ दिनों के अंदर ही जारी कर दिया जाएगा। अगर आप भी सब इंस्पेक्टर परीक्षा में शामिल हुए थे और परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो आपको आयोग के अधिकारी की वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए क्योंकि सब इंस्पेक्टर परीक्षा के रिजल्ट आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी करेगा।