Source: Safalta
September Month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW | फ्री UPSSSC e-Book Set 2022 |
कितनी पालियों में होनी है परीक्षा?
उत्तर प्रदेश में होने वाली पीईटी परीक्षा का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर को करवाया जाना है। दरअसल इस परीक्षा के लिए पूरे उत्तर प्रदेश से 37 लाख के करीब अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है, जो पिछले साल की तुलना में 2 गुने के बराबर है। पिछले साल पीईटी परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त को करवाया गया था और इस परीक्षा के लिए 20 लाख के करीब अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था जिसमें से 17 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन ने 17 सितंबर की जगह परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को करवाने का फैसला लिया था।
1 अक्टूबर को जारी हुए यूपीएसएसएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस के मुताबिक इस साल होने वाली पीईटी परीक्षा का आयोजन दो पालियों की जगह 4 पालियों में करवाया जाएगा। रोजाना परीक्षा का आयोजन 2-2 पालियो में होगी। पहली पाली सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक चलेगी तो वहीं दूसरी पाली 3:00 बजे से 5:00 बजे तक। इस साल होने वाली पीईटी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग के साथ-साथ नॉर्मलआईजेशन प्रोसेस भी लागू किया जाएगा। इसलिए छात्रों को परीक्षा की तैयारी मॉक टेस्ट के साथ करनी चाहिए जिससे वह परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्नों के उत्तर सही तरीके से जल्दी दे पाएंगे।
PET General Hindi Free E-Book | PET History Free E-Book |
PET Reasoning Free E-Book | PET Revision E-Book |
PET Economy Free E-Book | PET Maths Free E-Book |
PET General Science Free E-Book | PET Geography Free E-Book |