यूपीपीईटी 2022 परीक्षा के लिए 37 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है जो इस वक्त परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। यूपी में होने वाली ग्रुप बी और ग्रुप सी भर्तियों के लिए पात्रता परीक्षा होने के कारण इस बार रिकॉर्ड तोड़ अभ्यार्थियों ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन किया है। और इसी वजह से परीक्षा का आयोजन 1 दिन की जगह 2 दिन 15 और 16 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन द्वारा करवाया जाएगा। पहले पीईटी परीक्षा का आयोजन यूपीएसएसएससी के ऑफिशियल एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक 18 सितंबर को होना था मगर आवेदकों की संख्या अधिक होने के कारण इस परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया था। परीक्षा में अब लगभग 3 सप्ताह का समय बाकी रह गया है ऐसे में छात्र परीक्षा के एडमिट कार्ड को लेकर चिंतित है। अगर आप भी पीईटी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो हम आपको बताने वाले हैं कि कब तक जारी होगा पीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड। अगर आप भी इस साल होने वाले पीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप हमारी एक्सपर्ट फैकेल्टी द्वारा बनाई गई
फ्री UPSSSC e-Book Set 2022 को डाउनलोड कर सकते हैं।
Source: Safalta
कब होगा एडमिट कार्ड जारी?
यूपीएसएसएससी की तरफ से पीईटी एडमिट कार्ड को लेकर किसी भी प्रकार की अधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई है। जिस वजह से छात्रों को यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड से जुड़े अपडेट के लिए समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए। हालांकि हम बात करें पिछले साल के ट्रेंड की तो यूपीएसएसएससी ने पिछले साल परीक्षा तिथि से 1 सप्ताह पहले एडमिट कार्ड अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए थे। जिस वजह से उम्मीद लगाई जा रही है कि पीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड 7 से 8 अक्टूबर को जारी किए जा सकते हैं। पीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड के बिना कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जा पाएगा क्योंकि परीक्षा केंद्र और रोल नंबर की जानकारी पीईटी के एडमिट कार्ड के ऊपर पर ही दी जाती है।
कैसे होती है पेट परीक्षा?
उत्तर प्रदेश में होने वाले पेट परीक्षा का आयोजन पहली बार साल 2021 में करवाया गया था, पिछले साल इस परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में करवाया गया था। परीक्षा के लिए जारी हुए नोटिस में आयोग ने किसी भी प्रकार के बदलाव की जानकारी नही दी है इस लिए इस साल भी पेट परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में ही करवाया जाएगा।