UPSSSC PET Practice Set Questions Part-2, यूपी पीईटी परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट हिंदी में

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 13 Jul 2022 05:30 PM IST

उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन में 2022 की प्रारंभिक आहत परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 जून को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू कर दी थी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का अंतिम दिन 27 जुलाई 2022 है। यूपी में पहली बार प्रारंभिक आहत परीक्षा 2021 में 24 अगस्त को आयोजित करवाई गई थी, जब इस परीक्षा के लिए 22 लाख अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था और जिसमें से 18 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। अगर आप भी प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में आपको प्रारंभिक आहत परीक्षा की तैयारी के लिए प्रैक्टिस सेट नीचे दिया गया है, जिसके साथ आप अपने परीक्षा के बेहतर तैयारी कर सकते हैं। नीचे दिए गए प्रश्नों में पिछली परीक्षा के प्रश्नों को भी जोड़ा गया है, क्योंकि कई बार प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न रिपीट भी किए जाते हैं। अगर आप भी इस साल होने वाले पीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप हमारी एक्सपर्ट फैकेल्टी द्वारा बनाई गई फ्री UPSSSC e-Book Set 2022 को डाउनलोड कर सकते हैं।

Source: Safalta

July Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW 
GK Capsule Free pdf - Download here

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

 UPSSSC PET Practice Set Questions in Hindi

1. कालक्रमानुसार सही क्रम क्या है ?

1. शेरशाह सूरी
11. अकबर
III अलाउद्दीन खिलजी
IV. इल्तुतमिश

(A) IV, I, III, II
(B) IV, III, I, II
(C) I, II, III, IV
(D) III, IV, I, II

2. निम्न में से कौन से संत शिवाजी के समकालीन थे ?

(A) तुकाराम
(B) चैतन्य
(C) नामदेव
(D) शंकराचार्य


3. इनमें से किसे भारत के "ग्राण्ड ओल्ड मैन" के नाम से जाना जाता है ?

(A) दादाभाई नौरोजी
(B) डब्ल्यू. सी. बैनर्जी
(C) फिरोजशाह मेहता
(D) सुरेन्द्रनाथ बैनर्जी


4. बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे ?

(A) लॉर्ड क्लाइव
(B) लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स
(C) लॉर्ड लिटन
(D) लॉर्ड रिपन
 
UPSSSC PET Practice Set Questions in Hindi


5. सन् 1915-16 में किसके नेतृत्व में दो होम रूल लीग शुरू हुई ?

(A) एनी बेसेन्ट और लोकमान्य तिलक
(B) तिलक और लाला लाजपत राय
(C) तिलक और बिपिनचन्द्र पाल
(D) तिलक और अरबिन्द घोष


6. चरकसंहिता संबंधित है?

(A) राजनीति
(B) चिकित्सा
(C) वास्तुकला
(D) गणित

7. जब सुभाषचन्द्र बोस ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया तो इस पद का प्रस्ताव किसे दिया गया ?

(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) पट्टाभि सीतारमैया
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) जे. बी. कृपलानी

8. सलालपन बिजली परियोजना किस नदी पर स्थित है?

(A) झेलम
(B) रावी
(C) चिनाब
(D) व्यास

9. वसंत विषुव होता है -

(A) 21 मार्च को
(B) 18 जून को
(C) 23 सितम्बर को
(D) 22 दिसम्बर को

10. 'करो या मरो' का नारा किसने दिया ?

(A) सरदार पटेल
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सुभाषचंद्र बोस
(D) महात्मा गांधी

यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण आर्टिकल
 
UPSSSC Exam Calendar 2022 UPSSSC ITI Instructor Syllabus 2022
UPSSSC ITI Instructor Eligibility 2022 UPSSSC ITI Instructor Salary 2022
UPSSSC PET Syllabus 2022 UPSSSC Supply Inspector Eligibility 2022
UPSSSC PET Eligibility 2022 UP Lekhpal Syllabus 2022
UPPSC Staff Nurse Salary 2022 UP Lekhpal Practice Set 2022

 

Related Article

NTET Answer key 2024: एनटीईटी उत्तर कुंजी के खिलाफ इस लिंक से दर्ज कराएं आपत्ति, जानें चुनौती देने का तरीका

Read More

IDBI JAM, AAO Recruitment 2024 Registration begins for JAM/AAO posts, Apply for 600 posts here

Read More

IDBI Bank Recruitment 2024: आईडीबीआई में जेएएम और एएओ के लिए निकली भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन

Read More

CAT 2024 Tomorrow: Exam day guidelines, timings, do's and don'ts; Check the list of prohibited items here

Read More

CBSE Single Girl Child Scholarship 2024 Registration window open now, Check the eligibility criteria and more

Read More

UP Police Constable Result 2024: Candidates demand raw scores, question transparency; Check the latest update

Read More

UP Police Result: यूपी पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी कर रहे अंक जारी करने की मांग, बोर्ड ने दी प्रतिक्रिया

Read More

RRB ALP Admit Card: 25 नवंबर की एएलपी भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुआ प्रवेश पत्र, जानें डाउनलोड करने का तरीका

Read More

CHSE Odisha Class 12 date sheet 2025 out now; Check the exam schedule here

Read More