UPSSSC PET Practice Set Questions Part-24, यूपी पीईटी परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट हिंदी में

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Thu, 18 Aug 2022 05:26 PM IST

उत्तर प्रदेश में होने वाली प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के लिए अगर आपने भी अपना आवेदन किया है, तो आपको इस आर्टिकल में दिए गए यूपीएसएसएससी पीईटी प्रैक्टिस सेट की हेल्प जरूर लेनी चाहिए, इससे आपको परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिलेगी और साथ ही आप बाकी अभ्यर्थियों के मुकाबले अधिक अंक ला पाएंगे। प्रारंभिक पात्रता परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन द्वारा 15 और 16 अक्टूबर को करवाया जाना है। अगर आप भी इस साल होने वाले पीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप हमारी एक्सपर्ट फैकेल्टी द्वारा बनाई गई फ्री UPSSSC e-Book Set 2022 को डाउनलोड कर सकते हैं।

Source: Safalta

August Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW  फ्री UPSSSC e-Book Set 2022
 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

1. निम्नलिखित नृत्यों में से कौन एक सुमेलित नहीं है ?

  • करमा – महोबा
  • धुरिया – बुन्देलखण्ड
  • धीवर – कहार
  • नटवरी – पूर्वांचल

 

2. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सुमेलित नहीं है?

  • अमीर खुसरो – एटा
  • मिर्जा गालिब – आगरा
  • जोश – मलीहाबाद
  • रामप्रसाद बिस्मिल – प्रयागराज

 

3. हर्बर्ट रिस्ले के अनुसार उत्तर प्रदेश निवास क्षेत्र है

  • इण्डो-आर्यन प्रजाति का
  • आर्यों-द्रविड़ियन का
  • मंगोलायड का
  • स्काइथो-द्रविड़ियन का

 

4. निम्नलिखित में से कौन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं रहे हैं?

  • नित्यानंद स्वामी
  • टी०एन० सिंह
  • गोविंद बल्लभ पंत
  • राम नरेश यादव

 

5. उत्तर प्रदेश में पाए जाने वाले प्रमुख खनिज हैं

  • ताँबा एवं ग्रेफाइट
  • लाइमस्टोन तथा डोलोमाइट
  • रॉक फॉस्फेट तथा डोलोमाइट
  • उपर्युक्त में से कोई नहीं
 

6. उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक, पुरातात्विक एवं कलात्मक निधि की देख-रेख करने के लिए स्थापित संस्कृति विभाग के कार्यों में कौन -सा कार्य सम्मिलित नहीं है?

  • उसका संरक्षण तथा प्रदर्शन
  • उसका प्रकाशन
  • उसका अभिलेखीकरण
  • उसकी बिक्री
 

7. निम्न में से उत्तर प्रदेश के किस जनपद में कालिंजर का किला स्थित है?

  • झाँसी
  • बाँदा
  • चित्रकूट
  • जालौन

 

8. उत्तर प्रदेश में कृषि उत्पादन बढ़ाने में कौन-सा कारक सबसे अधिक प्रभावी है?

  • उन्नत किस्म के बीजों का बढ़ता प्रयोग
  • कृषि-सेवा केंद्रों का विकास
  • कृषि-साख सुविधा
  • किसान क्रेडिट कार्ड योजना

 

9. निम्नलिखित में से कौन-सी पंचवर्षीय योजना अपनी अवधि पूरी होने के एक वर्ष पूर्व ही समाप्त घोषित की गई थी ?

  • दूसरी
  • छठवीं
  • सातवीं
  • पाचवीं

 

10. उत्तर प्रदेश गन्ना अनुसंधान कौंसिल अवस्थित है।

  • मेरठ में
  • कानपुर में
  • लखनऊ में
  • शाहजहाँपुर में

Related Article

Submission of age, quota-related papers made mandatory for civil services exam application

Read More

Bihar DElEd 2025: बिहार डीएलएड के लिए पंजीकरण करने का एक और मौका, इस तारीख तक खोली गई आवेदन विंडो

Read More

TANCET 2025, CEETA PG Registration window open now; Read the steps to apply and more details

Read More

JEE Main Admit Card: 28, 29 और 30 जनवरी की परीक्षाओं के लिए जेईई मेन का प्रवेश पत्र जारी, यहां से करें डाउनलोड

Read More

High Court Vacancy: इस राज्य के हाईकोर्ट में निकली स्टेनोग्राफर की भर्ती, यहां जानें योग्यता और आयु सीमा

Read More

Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ग्रुप-सी और डी भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी, जानें कब तक आएगा रिजल्ट

Read More

BPSC 70th CCE Prelims Result: बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे हुए जारी, 21581 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

Read More

India Post Recruitment 2025: डाक विभाग में ड्राइवर के पद पर नौकरी का मौका, 10वीं पास इस तारीख तक करें आवेदन

Read More

HC Dismisses petitions challenging amendments to Gujarat Education Act; Read Details Here

Read More