UPTET EXAM PRACTICE SET- उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा को कहा जाता है यह परीक्षा साल में एक बार आयोजित उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा करवाई जाती है। साल 2022 की अभी तक टीईटी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही उत्तर प्रदेश सरकार राज्य की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने वाला है। जो अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश में होने वाली टीईटी परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं। उनको टीईटी परीक्षा की तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए छात्रों की बेहतर तैयारी के लिए इस आर्टिकल में हमने यूपीटीईटी प्रैक्टिस सेट दिया है जिसके साथ आप को परीक्षा की रिवीजन जरूर करनी चाहिए। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो सफलता डॉट कॉम के द्वारा चलाए जा रहे UPTET Revision Batch की भी मदद ले सकते हैं।
Source: Safalta
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे |
General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
1 : मानवीय गतिविधियाँ, जो पृथ्वी पर जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार हैं, वे हैं
- एयरोसोल कैन का उपयोग
- कृषि क्रियाकलाप
- वनों को जलाना
- उपरोक्त सभी
उत्तर : 4
2 : प्रोजेक्ट ‘रेड पाण्डा’ शुरू हुआ
- वर्ष 1984
- वर्ष 1994
- वर्ष 1986
- वर्ष 1996
उत्तर : 4
UPTET EXAM MOCK TEST- CLICK HERE
3 : ओजोन परत का अधिकतम ह्रास निम्न में से किस पर हुआ है ?
- भूमध्यरेखा
- दक्षिणी ध्रुव
- उत्तरी ध्रुव
- इनमें से कोई नहीं
उत्तर : 2
4 : ‘झूम खेती’ पाई जाती है।
- केरल में
- बिहार में
- मध्य प्रदेश में
- मेघालय में
उत्तर : 4
5 : निम्न में से कौन-सी पराबैंगनी किरण सबसे खतरनाक है?
- UV-B
- UV-A
- UV-C
- इनमें से कोई नहीं
उत्तर : 3
परीक्षा से पहले इन प्रश्नों पर जरूर डाले नजर, मिलेगी मदद
6 : ‘ग्रीन पीस इण्टरनेशनल’ का मुख्यालय स्थित है
- न्यूयॉर्क
- नई दिल्ली
- एम्सटर्डम
- नागासाकी
उत्तर : 3
7 : कार्बोहाइट्रेट और प्रोटीन दोनों में पाए जाने वाला सामान्य तत्त्व है
- क्लोरीन
- कार्बन
- नाइट्रोजन
- सल्फर
उत्तर : 2
8 : नदी के जल में प्रदूषण स्तर मापा जाता है
- ATP द्वारा
- BOD द्वारा
- STP द्वारा
- GTP द्वारा
उत्तर : 2
यूपीटीईटी परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट, देखें यहां
9 : ‘हरित मफलर’ सम्बन्धित है।
- मृदा प्रदूषण से
- ध्वनि प्रदूषण से
- वायु प्रदूषण से
- जल प्रदूषण से
उत्तर : 2
10 : GIS का विस्तृत रूप है
- भौगोलिक सूचना प्रणाली
- भौगोलिक सूचना स्रोत
- भूगर्भीय सूचना प्रणाली
- उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर : 1