Source: Safalta
April Month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW |
Quicker Tricky Reasoning (हिंदी संस्करण)-Download Free E-Book |
Uttar Pradesh General Knowledge Geography- Free E-Book |
कब होगी साल सब इंस्पेक्टर भर्ती
इस साल उत्तर प्रदेश में सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती की जानी है ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक इस साल उत्तर प्रदेश में सब इंस्पेक्टर के 66 और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 143 पदों को भरने के लिए भर्ती आयोजित करवाई जाएगी। इन भर्तियों के लिए आयोग ने पिछले महीने टेंडर जारी किया था और परीक्षा का आयोजन करवाने के लिए एजेंसियों को टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि 6 मई आयोग द्वारा दी गई है। नोटिफिकेशन जारी होने को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन मीडिया की माने तो सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जुलाई महीने की शुरुआत में आयोग द्वारा जारी किया जा सकता है। अगर आप भी स्थान होने वाली सब इंस्पेक्टर भर्ती में शामिल होना चाहते हैं तो आयोग की वेबसाइट पर आपको नजर बनाए रखनी चाहिए किसी भी जानकारी के लिए।दरोगा बनने के लिए देना होगा फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट देखे यहां डिटेल |
कौन कर पाएगा आवेदन
उत्तर प्रदेश में होने वाली सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 20 से 28 वर्ष के बीच होने चाहिए इसके अलावा छात्र का देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। उत्तर प्रदेश में होने वाली सब इंस्पेक्टर भर्ती में उत्तर प्रदेश के बाहर के युवा भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन सभी कैटेगरी के छात्रों को जो उत्तर प्रदेश के बाहर के होंगे उनको जनरल कैटेगरी में रखा जाएगा।प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।