उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन में पीईटी 2021 में पास होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक अहम नोटिस जारी किया है। पिछले साल उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त 2021 को करवाया गया था। जिसके रिजल्ट उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 27 अक्टूबर को जारी किया था। यूपीएसएसएससी के पहले के नोटिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को मिलने वाले सर्टिफिकेट की वैधता 27 अक्टूबर 2022 तक थी लेकिन 17 नवंबर को एक नया नोटिस जारी करके आयोग ने पिछले साल पास हुए अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की वैधता अब 8 जनवरी 2023 तक बढ़ा दी है। सर्टिफिकेट की वैधता बढ़ाए जाने के कारण अब अभ्यार्थी 8 जनवरी तक आयोजित होने वाली नई यूपीएसएसएससी कि किसी भी भर्ती की मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं मगर उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए एलिजिबिलिटी पूरा करना होगा। साल 2021 में हुई प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश से 18 लाख के करीब अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था जिसमें से 16 लाख अभ्यर्थी पीटी परीक्षा में शामिल हुए थे
। यूपी लेखपाल परीक्षा की कंप्लीट तैयारी करके परीक्षा में सफलता पाने के लिए आज ही ज्वाइन करे
फ्री लेखपाल क्रेश कोर्स-
Source: Safalta
इस साल कब आयोजित हुई है पीईटी?
उत्तर प्रदेश में पहली बार प्रारंभिक पात्रता परीक्षा का आयोजन साल 2021 में करवाया गया था इस परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन द्वारा प्रत्येक वर्ष करवाया जाएगा क्योंकि यह परीक्षा ग्रुप सी भर्तियों के लिए प्रवेश परीक्षा की तरह है। इस साल प्रारंभिक पात्रता परीक्षा का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर को 4 शिफ्ट में करवाया गया था। यूपीएसएसएससी ने पीईटी 2022 परीक्षा की अंतरिम उत्तर कुंजी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पहले ही जारी कर दी है लेकिन आयोग ने अभी अंतिम उत्तर कुंजी को लेकर किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। अगर आप भी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2022 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो आपको किसी भी प्रकार के अपडेट के लिए safalta.com या यूपीएसएसएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए लेटेस्ट अपडेट के लिए।
यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण आर्टिकल