What is AdSense CTR? How to increase it? ऐडसेंस सीटीआर क्या है? इसे कैसे बढ़ाएँ ? जानिये यहाँ

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Mon, 26 Sep 2022 11:11 PM IST

Highlights

सीटीआर (CTR) दरअसल एक तरह का रेट है. और इसलिए इसे हमेशा प्रतिशत (%) में काउन्ट किया जाता है. इसके महत्व का अनुमान आप इसी बात से लगा सकते हैं कि आपके ब्लॉग का सीटीआर (CTR) जितना अधिक होगा, ऐडसेंस से आपकी आय उतनी हीं अधिक होगी. आइए जानते हैं विस्तार से

हेलो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम सीटीआर (CTR) बढ़ाने के तरीकों पर बात करेंगे साथ हीं यह जानने का प्रयास भी करेंगे कि ऐडसेंस सीटीआर क्या होता है ? तो आइए जानते हैं.

Source: Safalta.com


सीटीआर (CTR) दरअसल एक तरह का रेट है. और इसलिए इसे हमेशा प्रतिशत (%) में काउन्ट किया जाता है. इसके महत्व का अनुमान आप इसी बात से लगा सकते हैं कि आपके ब्लॉग का सीटीआर (CTR) जितना अधिक होगा, ऐडसेंस से आपकी आय उतनी हीं अधिक होगी. आइए जानते हैं विस्तार से - 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


Click here to buy a course on Digital Marketing-  Digital Marketing Specialization Course 


क्या है सीटीआर (CTR)

सीटीआर का फुल फॉर्म है - क्लिक थ्रू रेट (Click Through Rate) यानि कि आपकी वेबसाइट पर जितने भी लोग विजिट करते हैं उसमें से किसी AD को देखने के लिए जितने लोग उस AD पर क्लिक करते हैं वह उसका सीटीआर (CTR) होता है. जिसे प्रतिशत (%) में काउन्ट किया जाता है. आमतौर पर अधिकतर ब्लॉगर्स के सीटीआर (CTR) 1.5% से 2.5% के आसपास होते हैं.
कई ऐसे ब्लॉगर्स जिन्हें ब्लॉगिंग करते हुए अभी एक साल से कम वक्त हुआ है, सीटीआर (CTR) कम होने की शिकायत करते हैं. यह कोई बहुत बड़ी बात नहीं है, क्योंकि आमतौर पर शुरुआत में लगभग हरेक ब्लॉगर्स के साथ ऐसा होता है. तो अगर आप भी अपने सीटीआर (CTR) को इम्प्रूव करना चाहते हैं तो अपने ब्लॉग को निम्नलिखित तरीकों से व्यवस्थित करें -


रेस्पोंसिव डिज़ाइन -

थीम के द्वारा यह सुनिश्चित करें कि आपकी साइट, कंप्यूटर, टैबलेट और मोबाईल में अलग-अलग तरह से खुलता हो.


एडसेंस सीटीआर (CTR) बढ़ाने के तरीके

और आइए अब बात करते हैं सीटीआर (CTR) बढ़ाने के तरीकों पर. ये तरीके आपका अड़सेंस CTR बढ़ाने में मदद करेंगे -


1. ऐड प्लेसमेंट

ऐड लगाएँ. ब्लॉग में बहुत सारे स्थानों पर ऐड लगाए जा सकते हैं. आप चाहें तो हैडर यानि सबसे टॉप शीर्षणी में ऐड लगा सकते हैं, कंटेन्ट के बीच में ऐड लगा सकते हैं या फिर अगर आप चाहें तो सबसे नीचे की तरफ यानि फूटर में भी ऐड लगा सकते हैं.
  • वैसे सीटीआर (CTR) बढ़ाने के लिहाज़ से अगर ऐड लगाने के सबसे बेस्ट प्लेस की बात की जाए तो यह हैडर यानि शीर्षणी के ठीक नीचे का स्थान है यानि कि कंटेन्ट शुरू होने से ठीक पहले की जगह. इससे होता यह है कि जब भी आपकी वेबसाइट लोड होती है तो यूजर को यह ऐड सबसे पहले दिखता है और इसलिए इसके क्लिक होने के चांसेज भी काफी ज्यादा रहते हैं.
  • दूसरी बेस्ट जगह है कंटेन्ट के बीच में. यहाँ पर ऐड लगाने के भी काफी बढ़िया नतीजे रहते हैं. यहाँ आपको साइडबार में ऐड लगाना चाहिए.
  • इसके अलावा अगर आप नीचे की तरफ यानि फूटर में ऐड लगाना चाहते हैं तो इसका आपको कुछ ख़ास एडवांटेज नहीं मिलता है.


एडवर्टिज़मेंट के प्रकार

  • इन फीड ऐड -  ये ऐड पोस्ट के बीच में दिखाई देते हैं.
  • इन आर्टिकल ऐड - ये ऐड आर्टिकल के बीच में इस्तेमाल होते हैं.
  • मल्टीप्लेक्स ऐड - जब एक ग्रिड में बहुत सारे ऐड होते हैं तो इसे मल्टीप्लेक्स ऐड कहते हैं.
  • विग्निटी ऐड - यो वो ऐड हैं जो पूरी स्क्रीन को ढक देते हैं. इसे सबसे ज्यादा सीपीसी (CPC) देने वाला ऐड माना जाता है.


2. एडवर्टिज़मेंट की संख्या पर्याप्त रखें

  • बहुत से लोग काफी कम संख्या में ऐड लगाते हैं, जिसकी वजह से उनका सीटीआर (CTR) कुछ खास नहीं बढ़ता. दरअसल आपको तकरीबन एक हज़ार वर्ड्स की पोस्ट पर कम से कम तीन से चार एडवर्टिज़मेंट जरूर लगाने चाहिए.
  • वहीं इसके उलट कई बार लोग अपनी अर्निंग जल्दी से बढ़ाने की सोच कर बहुत ज्यादा की संख्या में एडवर्टिज़मेंट लगा देते हैं, यह सोच भी सही नहीं है.
  • आपके क्लिक अगर आर्गेनिक तरीके से नहीं आ रहे तो आपकी सीपीसी (CPC) को ऐडसेंस डाउन कर देता है जिससे कि अधिक क्लिक के बावजूद भी आपकी इनकम नहीं बढ़ने पाती है.
  • इसके अलावा बहुत अधिक क्लिक्स होने पर भी ऐडसेंस आपको हमेशा-हमेशा के लिए बैन कर सकता है.
  • इसलिए आपको हमेशा हीं इनवैलिड तरीकों के इस्तेमाल से बचना चाहिए.


3. अपनी डिक्रीजिंग रेट को कम करें

आपको अपनी बॉउन्स रेट को अच्छा रखना चाहिए. बॉउन्स रेट का मतलब है कि यदि आपकी वेबसाइट पर 100 लोग आते हैं और उनमें से 80 लोग आपके पेज को पढ़कर वापिस चले जाते हैं यानि किसी दूसरे पेज पर नहीं जाते, तो आपका बाउन्स रेट 80% माना जाएगा. कहने का मतलब कि आपकी वेबसाइट पर लोग जितना ज्यादा समय बिताते हैं आपका सीटीआर (CTR) बढ़ने की संभावना उतनी हीं ज्यादा होती है. इसलिए ऐडसेंस से ज्यादा आय प्राप्त करने के लिए बाउन्स रेट कम करना, बेहद जरूरी है.


4. ऐडसेंस सीटीआर इम्प्रूवमेंट टूल्स

एज़िक (EZOIC) नाम के टूल की सहायता से भी आप अपनी वेबसाइट को एडसेंस के लिए ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से यह आपकी वेबसाइट को अच्छे ऐडसेंस के लिए ऑप्टिमाइज़ करता है. 


5. कभी न करें ये गलतियाँ

  • कभी भी लोगों से अपने ब्लॉग में ऐड के ऊपर क्लिक करने के लिए नहीं कहें और ना हीं खुद से कभी ऐसा करें क्योंकि इससे आपका अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो सकता है.
  • इमेज तथा ऐड को कभी भी साथ में पास पास नहीं लगाएँ.
  • आपको बहुत ज्यादा टॉपिक्स के ऊपर पर ना लिख कर केवल कुछ चुनिंदा टॉपिक्स को हीं ब्लॉग में शामिल करना चाहिए.

Related Article

UPPPSC PCS Postponed: यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा स्थगित; 'एक दिन, एक पाली' की मांग पर लगी मुहर

Read More

SBI Assistant Manager exam date out now, Check the vacancies and latest update here

Read More

RSMSSB: जूनियर इंस्ट्रक्टर परीक्षा के लिए जारी हुआ प्रवेश पत्र, एग्जाम के दिन ले जाना न भूलें ये दस्तावज

Read More

UPSC IFS Main 2024 admit card released, Check the exam schedule and steps to download hall ticket here

Read More

India Post GDS: इंडिया पोस्ट ने जारी की जीडीएस भर्ती की चौथी मेरिट सूची, ऐसे देखें लिस्ट में अपना नाम

Read More

NABARD Office Attendant Admit Card 2024 out at nabard.org, Read the steps to download hall ticket here

Read More

NABARD: नाबार्ड ने ऑफिस अटेंडेंट पद के लिए जारी किए प्रवेश पत्र, 21 नवंबर को होगा एग्जाम; देखें परीक्षा पैटर्न

Read More

GATE 2025: गेट परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी, यहां देखें कब होगा कौन से विषय का एग्जाम

Read More

SSC JE 2024 Tier 2: 1,765 पदों के लिए जारी हुई जेई टियर-2 की उत्तर कुंजी, चयनित अभ्यर्थियों इतना मिलेगा वेतन

Read More