Bihar Board Exam Date 2025: बिहार में 17 फरवरी से मैट्रिक और एक फरवरी से इंटर की परीक्षाएं; जारी हुई डेटशीट

सफलता डेस्क Published by: आकाश कुमार Updated Sat, 07 Dec 2024 06:05 PM IST

Highlights

Bihar Board Date Sheet 2025: बिहार बोर्ड ने 10वीं-12वीं की वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। दोनों कक्षाओं के छात्र यहां बोर्ड परीक्षा की डेटशीट देख सकते हैं। परीक्षा की शुरुआत एक फरवरी से हो जाएगी।
 

BSEB Bihar Board 10th 12th Exam Date 2025: बिहार बोर्ड की डेटशीट आज दोपहर जारी कर दी गई है। बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर आज दोपहर एक बजे वर्ष 2025 का वार्षिक कैलेंडर जारी किया। बिहार में 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी के बीच आयोजित की जाएंगी। वहीं, 12वीं की परीक्षा 01 फरवरी से शुरू होगी। डेटशीट आधिकारिक वेबसाइटों biharboardonline.com और secondary.biharboardonline.com से डाउनलोड की जा सकती है। 

Source: Safalta

BSEB Exam Date 2025: दो पालियों में होगी परीक्षा

बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली सुबह 9:30 बजे शुरू होगी और दोपहर 12:45 बजे समाप्त होगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जाएगी।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

इतने छात्र होंगे परीक्षा में शामिल

इस वर्ष इंटर परीक्षा में 12 लाख 89 हजार 601 और मैट्रिक की परीक्षा के लिए 15 लाख 81 हजार 79 छात्रों ने फॉर्म भरा है। बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं के सभी विषयों के मॉडल पेपर भी जारी कर दिए हैं। ऐसे में छात्रों को बिना समय गवांते हुए अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। 

BSEB 10th Exam Date 2025: ये रहा 10वीं की परीक्षा का कार्यक्रम

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू करेगा। परीक्षा की शुरुआत मातृभाषा के पेपर के साथ होगी। वहीं, अंतिम परीक्षा 25 फरवरी को आयोजित होगी, जो व्यावसायिक ऐच्छिक विषय की होगी।
 
परीक्षा तिथि  प्रथम पाली (सुबह 09.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक)  द्वितीय पाली (दोपहर 02.00 बजे से दोपहर 05.15 बजे तक)
17 फरवरी मातृभाषा
(101-हिन्दी, 102-बंगला, 103-उर्दू एवं 104-मैथिली)
मातृभाषा
(201-हिन्दी, 202-बंगला, 203-उर्दू एवं 204-मैथिली)
18 फरवरी 110-गणित 210-गणित
19 फरवरी द्वितीय भारतीय भाषा
(हिन्दी भाषियों के लिए 105-संस्कृत, 107-अरबी, 108-फारसी एवं 109-भोजपुरी में से कोई एक भाषा तथा अहिन्दी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा 106-हिन्दी)
द्वितीय भारतीय भाषा
(हिन्दी भाषियों के लिए 205-संस्कृत, 207-अरबी, 208-फारसी एवं 209-भोजपुरी में से कोई एक भाषा तथा अहिन्दी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा 206-हिन्दी)
20 फरवरी 111-सामाजिक विज्ञान 211-सामाजिक विज्ञान
21 फरवरी 112-विज्ञान 212-विज्ञान
24 फरवरी ऐच्छिक विषय
(114-उच्च गणित, 115-वाणिज्य, 116-अर्थशास्त्र, 121-फारसी, 122-संस्कृत, 123-अरबी एवं 124-मैथिली)
(पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक)

(114-उच्च गणित, 115-वाणिज्य, 116-अर्थशास्त्र, 121-फारसी, 122-संस्कृत, 123-अरबी एवं 124-मैथिली)
(पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:15 बजे तक)
ऐच्छिक विषय
(214-उच्च गणित, 215-वाणिज्य, 216-अर्थशास्त्र, 221-फारसी, 222-संस्कृत, 223-अरबी एवं 224-मैथिली)
(अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 05:15 बजे तक)

(217-ललित कला, 218-गृह विज्ञान, 219-नृत्य एवं 220-संगीत)
(अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 04:45 बजे तक)
25 फरवरी व्यावसायिक ऐच्छिक विषय
127-सुरक्षा, 128-ब्यूटिशियन, 129-टूरिज्म, 130-रिटेल मैनेजमेंट, 131-ऑटोमोबाईल, 132-इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर, 133-ब्यूटी एंड वेलनेस, 134-टेलीकॉम एवं 135-आई०टी०/आई०टीज० ट्रेड
-------
 

Bihar Board 12th Date Sheet 2025: बिहार बोर्ड 12वीं की डेटशीट

बिहार में 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 01 फरवरी से किया जाएगा। इंटरमीडिएट परीक्षा 01 फरवरी से शुरू होकर 12 फरवरी को समाप्त होगी। वहीं, इंटर की प्रायोगिक परीक्षा 10 से 20 जनवरी, 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। बोर्ड परीक्षा इंटरमीडिएट का कार्यक्रम यहां देख सकते हैं:
 
परीक्षा तिथि प्रथम बैठक (सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 तक) दूसरी बैठक (दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक)
1 फरवरी, 2025 119 – जीवविज्ञान (आई.एस.सी.), दर्शनशास्त्र (आई.ए.) 326 – अर्थशास्त्र (आईए), 219 – अर्थशास्त्र (आई.कॉम)
3 फरवरी, 2025 121 – गणित (आई.एस.सी.) 327 – गणित (आईए), 402 – फाउंडेशन कोर्स (वीओसी), 322 – राजनीति विज्ञान (आईए)
4 फरवरी, 2025 117 – भौतिकी (आई.एससी) 323 – भूगोल (आईए), 217 – बिजनेस स्टडीज (आई.कॉम)
5 फरवरी, 2025 105/124 – अंग्रेजी (आई.एससी) 205/223 – अंग्रेजी (आई.कॉम), 306/331 – हिंदी (आईए), 401 – हिंदी (स्वर)
6 फरवरी, 2025 118 – रसायन विज्ञान (आई.एससी) 305/330 – अंग्रेजी (आईए), 403 – अंग्रेजी (वोक)
7 फरवरी, 2025 106/125 – हिंदी (आई.एस.सी.) 206/224 – हिंदी (आई.कॉम), 321 – इतिहास (आईए), 120 – कृषि (आई.एस.सी.), वैकल्पिक विषय ट्रेड पेपर – I (वीओसी)
8 फरवरी, 2025 107 - उर्दू से लेकर 116 - बांग्ला (आई.एससी) 207- उर्दू से 216- बांग्ला (आई.कॉम), 307- उर्दू से 316- बांग्ला (आईए), 503- उर्दू से बांग्ला (वोक), 324 – मनोविज्ञान (आईए), 218 – उद्यमिता (आई.कॉम)
10 फरवरी, 2025 318 – संगीत (आईए) 319 – गृह विज्ञान (आईए), ऐच्छिक विषय ट्रेड पेपर – II [विषय कोड 431 से 457 तक] (वीओसी)
11 फरवरी, 2025 325 – समाजशास्त्र (आईए) 220 – अकाउंटेंसी (आई.कॉम), 136–142 (आई.एससी), 235–243 (आई.कॉम), 342–350 (आईए)
12 फरवरी, 2025 126–135 (आई.एससी) 225–234 (आई.कॉम), 332–341 (आईए), 122–123 (आई.एससी), 221–222 (आई.कॉम), 317, 328–329 (आईए), 485–502 (वीओसी)
 

Bihar Board Exam Date Sheet 2025: टॉपर को दो लाख का पुरस्कार

बीसीएसई हर साल प्रथम आने वाले छात्रों को पुरस्कार के रूप में कुछ राशि प्रदान करता है। इस बार इस राशि में भी बदलाव हुआ है। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया है कि अब प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को एक लाख की जगह दो लाख की राशि दी जाएगी। बोर्ड ने अव्वल छात्रों को पुरस्कार के रूप में दी जाने वाली राशि को दोगुना कर दिया है। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि दूसरे स्थान को डेढ़ लाख और तीसरे को एक लाख की राशि दी जाएगी।
 

Bihar Board 10th, 12th Admit Card Date: इस दिन जारी होगा प्रवेश पत्र

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड 21 जनवरी से डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा देगा, जिसे स्कूल 31 जनवरी तक डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं, मैट्रिक परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड 8 जनवरी से डाउनलोड कर सकेंगे। सभी स्कूल 8 जनवरी से 15 के बीच ऑरिजनल मैट्रिक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसे परीक्षार्थियों को वितरित करना होगा।
 

Related Article

DHSE Kerala Plus Two, Class 11 Model Exam Time Table 2025 released, Check the exam schedule here

Read More

JAC Jharkhand board 10th-12th model papers 2025 out; Read the steps to download pdf here

Read More

HPBOSE Board Exams 2025: हिमाचल बोर्ड कक्षा 10वीं और12वीं की परीक्षा तिथियां घोषित, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Read More

HPBOSE Class 10, 12 Board Exams 2025 date sheet released at hpbose.org, Check the exam dates here

Read More

JKBOSE Class 11 Date Sheet 2024 Released: Exams to be held from February 18 to March 18, complete timetable here

Read More

BSEB Admit Card 2025: बिहार बोर्ड 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस तिथि तक करें डाउनलोड

Read More

TBSE Exam Date 2025: फरवरी से शुरू होंगी त्रिपुरा बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, जारी हुआ कार्यक्रम

Read More

Jharkhand Board Exam Dates 2025 released; Exams from 11 February, Check the full schedule here

Read More

JAC Board Exam 2025: झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षाओं के लिए तिथियां जारी, 11 फरवरी से होंगे एग्जाम्स

Read More