Best Digital Marketing Courses For You, आपके लिए सर्वश्रेष्ठ डिजिटल मार्केटिंग कोर्सेस

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Mon, 19 Sep 2022 10:48 PM IST

Highlights

आज का समय डिजिटल मार्केटिंग में करियर बनाने का बेस्ट समय है. पर इसी के साथ आज कल चारों तरफ डिजिटल मार्केटिंग के इतने सारे प्रोग्राम्स, कोर्सेस, बूटकैंप्स, सर्टिफिकेट आदि ऑफर किए जा रहे हैं कि उनमें से सही ऑप्शन को चुनना बेहद मुश्किल काम हो जाता है. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके इसी दुविधा का समाधान लेकर आए हैं.

आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग लोगों का एक सबसे पसंदीदा करियर पाथ है. ब्यूरो ऑफ़ लेबर स्टेटिस्टिक्स के अनुमान के अनुसार अगले एक दशक में मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग के समग्र क्षेत्र में 10% से भी ज्यादा की वृद्धि हो सकती है. यही नहीं इन क्षेत्रों में अन्य भी कई भूमिकाएँ देखने को मिल सकती है. सबसे अच्छी बात ये है कि इसके बहुत से प्रोग्राम, जॉब गारंटी देने के अलावा डिजिटल मार्केटिंग औसतन एक अच्छी सैलरी भी प्रदान करता है. अभी के समय से बढ़िया वक्त इसके पहले कभी नहीं आया था जब लोगों को डिजिटल मार्केटिंग की नई भूमिका में करियर की संभावनाएँ तलाशनी चाहिए. आज का समय डिजिटल मार्केटिंग में करियर बनाने का बेस्ट समय है. पर इसी के साथ आज कल चारों तरफ डिजिटल मार्केटिंग के इतने सारे प्रोग्राम्स, कोर्सेस, बूटकैंप्स, सर्टिफिकेट आदि ऑफर किए जा रहे हैं कि उनमें से सही ऑप्शन को चुनना बेहद मुश्किल काम हो जाता है. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके इसी दुविधा का समाधान लेकर आए हैं. 

Click here to buy a course on Digital Marketing-  Digital Marketing Specialization Course  

Source: Safalta.com


आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि आपके लिए सर्वश्रेष्ठ डिजिटल मार्केटिंग कोर्सेस कौन कौन से हो सकते हैं. तो आइए जानते हैं उन सर्वश्रेष्ठ डिजिटल मार्केटिंग कोर्सेस के बारे में जो कि आपको करने चाहिए -
  • यूडेमी डिजिटल मार्केटिंग कोर्स (Udemy Digital Marketing Courses)
  • कोर्सेरा डिजिटल मार्केटिंग कोर्स (Coursera Digital Marketing Courses) 
  • हबस्पॉट डिजिटल मार्केटिंग कोर्स (Hubspot Digital Marketing Courses)
  • सिम्पलीलर्न डिजिटल मार्केटिंग कोर्स (Simplilearn Digital Marketing Courses)
  • सेमरश डिजिटल मार्केटिंग कोर्स (Semrush Digital Marketing Courses)

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


1. यूडेमी डिजिटल मार्केटिंग कोर्स (Udemy Digital Marketing Courses)

यूडेमी डिजिटल मार्केटिंग कोर्स (Udemy Digital Marketing Courses) सबसे बड़े ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म में से एक है. यह एसइओ से लेकर गूगल ऐड्स (Google Ads) और सेल्स तक मार्केटिंग के सभी क्षेत्रों को कवर करने वाले कई विषयों पर पाठ्यक्रम प्रदान करता है. डिजिटल मार्केटिंग को विस्तार से कवर करने वाले इसके पाठ्यक्रमों में एक पूर्ण डिजिटल मार्केटिंग कोर्स बंडल है जिसमें 12 पाठ्यक्रम शामिल हैं -
  • मार्किट रिसर्च (Market Research)
  • वर्डप्रेस सेटअप (WordPress Setup)
  • एसइओ (SEO)
  • एसइओ राइटिंग (SEO Writing)
  • यूट्यूब मार्केटिंग (YouTube Marketing)
  • गूगल ऐड्स (Google Ads)
  • लिंक्डइन मार्केटिंग (LinkedIn Marketing)
  • एप्प मार्केटिंग (App Marketing)
  • ईमेल मार्केटिंग (Email Marketing)
  • गूगल एनालिटिक्स (Google Analytics)
  • सोशल मीडिया मार्केटिंग (Social Media Marketing)
  • फेसबुक एड्स (Facebook Ads)
यह कोर्स डिजिटल मार्केटिंग सर्टिफिकेशन के साथ आता है, लेकिन यह एक मुफ़्त कोर्स नहीं है. हाँ परन्तु अगर आप पर्याप्त धैर्य रखते हैं तो फिर आप इस कोर्स को कम कीमत पर भी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आप यूडेमी (Udemy) पर साइन अप करें, इस कोर्स को अपने विश लिस्ट में ऐड करें और डिस्काउंट पीरियड तक की प्रतीक्षा करें.

September Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW 


2. कोर्सेरा डिजिटल मार्केटिंग कोर्स (Coursera Digital Marketing Courses) (पेड विथ सर्टिफिकेशन)

  • कौरसेरा भी एक विचार करने योग्य डिजिटल मार्केटिंग ट्रेनिंग अकैडमी है. यह एसइओ से लेकर सोशल मीडिया मार्केटिंग और पेड एडवरटाइजिंग तक सभी डिजिटल मार्केटिंग चैनलों को कवर करने वाले कई डिजिटल मार्केटिंग कोर्सेस प्रदान करते हैं. यह एक लोकप्रिय डिजिटल मार्केटिंग अकैडमी है. इसके डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलाइजेशन में छह पाठ्यक्रम शामिल हैं जिनमें प्रत्येक पाठ्यक्रम को पूरा होने में लगभग 20 घंटे लगते हैं. पाठ्यक्रम निम्नलिखित क्षेत्रों को कवर करते हैं –
  • वीडियो मार्केटिंग (Video marketing)
  • सोशल एंड ईमेल मार्केटिंग (Social and email marketing)
  • डिजिटल मार्केटिंग एनालिटिक्स थ्योरी (Digital marketing analytics theory)
  • ऑनलाइन मार्केटिंग एनालिटिक्स प्रैक्टिस (Digital marketing analytics practice)
  • ऑनलाइन मार्केटिंग स्ट्रेटेजीज (Online marketing strategies)
  • डिफरेंस बिटवीन एनालॉग एंड डिजिटल मार्केटिंग (Differences between analog and digital marketing)
  • इंट्रोडक्शन टू डिजिटल टूल्स एंड डिजिटल मार्केटिंग (Introduction to Digital tools and digital media)


3. हबस्पॉट ऑनलाइन मार्केटिंग कोर्स (HubSpot Online Marketing Course)

हबस्पॉट डिजिटल अकैडमी एक प्रतिष्ठित और मान्यता प्राप्त संगठन है और ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग सीखने का एक विचार करने योग्य विकल्प है. हबस्पॉट डिजिटल मार्केटिंग बिजनस के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कंपनी है, जो सीआरएम, एसईओ टूल्स, कंटेंट मार्केटिंग और सेल्स जैसे कई तरह के सोल्यूशन्स ऑफर करती है. हबस्पॉट के ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग पाठ्यक्रमों में निम्नलिखित विषय शामिल हैं -
  • आउटबाउंड मार्केटिंग (Outbound Marketing)
  • कंटेंट प्रोमोशन (Content Promotion)
  • ईमेल प्रोमोशन (Email Promotion)
  • मार्केटिंग ऑन सोशल मीडिया (Marketing on Social Media)
  • मार्केटिंग इन कॉन्टेक्स्ट (Marketing in Context)
यहाँ रजिस्ट्रेशन नि: शुल्क है, और पाठ्यक्रम के पूरा होने पर, आपको एक मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेशन प्राप्त होता है.


4. सिंपललर्न डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट (Simplilearn Digital Marketing Specialist ) (पेड विथ सर्टिफिकेशन)

सिंपललर्न भी डिजिटल मार्केटिंग पाठ्यक्रम प्रदान करता है, जिसमें विभिन्न प्रकार के डिजिटल मार्केटिंग विषयों और डिसिप्लिन और टेक्नोलॉजी को शामिल हैं -
  • एसईओ (SEO)
  • पे-पर-क्लिक पर (फेसबुक और गूगल एड्स)
  • कन्वर्शन ऑप्टिमाइजेशन (Conversion Optimization)
  • वेब एनालिटिक्स (Web Analytics)
  • मोबाइल मार्केटिंग (Mobile Marketing)
  • ईमेल मार्केटिंग (Email Marketing)
 

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस ऐप से करें फ्री में प्रिपरेशन - Safalta Application


5. सेमरश डिजिटल मार्केटिंग कोर्स (Semrush Digital Marketing Courses)

सेमरश डिजिटल मार्केटिंग कोर्स (Semrush Digital Marketing Courses) सबसे सफल डिजिटल मार्केटिंग कंपनी में से एक है. अपने यूजर्स उपयोगकर्ताओं और ऑडियंस को बेहतर सर्विस देने के लिए, सेमरश ने कई मुफ्त डिजिटल मार्केटिंग पाठ्यक्रमों के साथ एक अकैडमी बनाई है. सेमरश के पाठ्यक्रम सभी डिजिटल मार्केटिंग विषयों को कवर करते हैं -
  • एसईओ (SEO)
  • कंटेंट मार्केटिंग (Content Marketing)
  • पीपीसी (PPC)
  • एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)
  • सोशल मीडिया मार्केटिंग (Social Media Marketing)

Related Article

NTET Answer key 2024: एनटीईटी उत्तर कुंजी के खिलाफ इस लिंक से दर्ज कराएं आपत्ति, जानें चुनौती देने का तरीका

Read More

IDBI JAM, AAO Recruitment 2024 Registration begins for JAM/AAO posts, Apply for 600 posts here

Read More

IDBI Bank Recruitment 2024: आईडीबीआई में जेएएम और एएओ के लिए निकली भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन

Read More

CAT 2024 Tomorrow: Exam day guidelines, timings, do's and don'ts; Check the list of prohibited items here

Read More

CBSE Single Girl Child Scholarship 2024 Registration window open now, Check the eligibility criteria and more

Read More

UP Police Constable Result 2024: Candidates demand raw scores, question transparency; Check the latest update

Read More

UP Police Result: यूपी पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी कर रहे अंक जारी करने की मांग, बोर्ड ने दी प्रतिक्रिया

Read More

RRB ALP Admit Card: 25 नवंबर की एएलपी भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुआ प्रवेश पत्र, जानें डाउनलोड करने का तरीका

Read More

CHSE Odisha Class 12 date sheet 2025 out now; Check the exam schedule here

Read More