Cloud Computing Career Opportunities, क्लाउड कंप्यूटिंग के फील्ड में करियर के अवसर

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Mon, 12 Sep 2022 10:14 PM IST

Highlights

आज के दौर में क्लाउड कंप्यूटिंग एक ऐसा फील्ड है जहाँ अच्छी सैलरी के साथ अवसरों की भी भरमार है. आज का समय क्लाउड कंप्यूटिंग में करियर बनाने का सबसे उपयुक्त समय है. तो अगर आप भी क्लाउड कंप्यूटिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं क्लाउड कंप्यूटिंग से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

आज का युग यकीनन कंप्यूटर का युग है. और कंप्यूटर की टेक्नोलॉजी में क्लाउड कंप्यूटिंग के महत्त्व से हरगिज इनकार नहीं किया जा सकता. क्लाउड कंप्यूटिंग हीं वह जरिया है जिसके माध्यम से कंप्यूटर में सेव डाटा को सिक्योर किया जाता है. आज के दौर में क्लाउड कंप्यूटिंग एक ऐसा फील्ड है जहाँ अच्छी सैलरी के साथ अवसरों की भी भरमार है. आज का समय क्लाउड कंप्यूटिंग में करियर बनाने का सबसे उपयुक्त समय है. तो अगर आप भी क्लाउड कंप्यूटिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं क्लाउड कंप्यूटिंग से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें -

Source: Safalta.com


अगर आप क्लाउड कंप्यूटिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले क्लाउड कंप्यूटिंग का कोई कोर्स करना होगा. क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स के लिए कुछ प्रमुख प्रवेश परीक्षाएँ निम्नलिखित हैं जिन्हें आपको उत्तीर्ण करना होगा - अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

September Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW 
 
  • आईइएलटीएस (IELTS)
  • टीओइएफएल (TOEFL)
  • जीआरइ (GRE)
  • जीएमएटी (GMAT)
  • जीएटीइ (GATE)
  • जेएनयुइइ (JNUEE)
  • जेइइ मेन (JEE Main)
  • जेइइ एडवांस्ड (JEE Advanced)


क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स, आवश्यक स्किल्स

क्लाउड कंप्यूटिंग जॉब में जाने के लिए आपमें कुछ आवश्यक तकनीकी स्किल का होना आवश्यक है. आइए जानते हैं कि क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स के लिए आवश्यक स्किल्स क्या क्या हैं -
  • क्लाउड सिक्योरिटी
  • नेटवर्क मैनेजमेंट
  • एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस
  • मैट्रिक्स एंड एनालिसिस
  • डेटाबेस
  • प्रोग्रामिंग
  • करियर स्कोप


सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस ऐप से करें फ्री में प्रिपरेशन - Safalta Application
 

Attempt Free Mock Test - Click here
Attempt Free Daily General Awareness Quiz - Click here
Attempt Free Daily Quantitative Aptitude Quiz - Click here
Attempt Free Daily Reasoning Quiz - Click here
Attempt Free Daily General English Quiz - Click here
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here



क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स, जॉब और सैलरी

आज क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स का दायरा काफी विस्तृत होता चला जा रहा है. अवसरों की बात करें तो सभी बड़े और छोटे आर्गेनाइजेशन्स में ना केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी कंप्यूटर ब्रॉडबैंड टेक्नोलॉजी के फील्ड में एक्सपर्ट्स की डिमाण्ड दिनोंदिन बढ़ती चली जा रही है. अगर हम कहें कि क्लाउड कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी इन दिनों सबसे अधिक इन-डिमांड कोर्स है तो कोई गलत न होगा. क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्सेज में एमएससी की डिग्री के साथ प्रोफेशनल वर्क्स में एक्सपीरियंस वाले कैंडिडेट को विदेशों में जॉब के अवसर मिलने की गुंजाइश सबसे ज्यादा है. आप चाहें तो ऑनलाइन भी क्लाउड कंप्यूटिंग के सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं. इसके बाद आपको क्लाउड कंप्यूटिंग में रोजगार के अनेक अवसर मिल जाएँगे.
क्लाउड कंप्यूटिंग के बाद आप जो विभिन्न क्षेत्रों में जॉब कर सकते हैं, उसमें से कुछ लोकप्रिय जॉब प्रोफाइल और उनकी सैलरी निम्नलिखित है -
(glassdoor.in के अनुसार)

 
जॉब्स सैलरी
बिग डाटा एनालिस्ट 31-35 हजार (₹31-35 लाख)
साइबर सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट      53-55 हजार (₹53-55 लाख)
क्लाउड कंप्यूटिंग इंजीनियर 55-56 हजार (₹55-56 लाख)
क्लाउड नेटवर्क इंजीनियर    60-65 हजार (₹60-65 लाख)
क्लाउड आर्किटेक्ट    90-95 हजार (₹90-95 लाख)
 

क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स, जॉब प्रोफाइल, कोर्स का प्रकार, कोर्स की अवधि और औसत सैलरी 

 
कोर्स का नाम क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स
कोर्स की अवधि मास्टर्स – 1 ए 2 साल, बैचेलर -4 साल
कोर्स का प्रकार मास्टर्स, बैचलर्स, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा.
कोर्स का औसत शुल्क जीबीपी 15,340 -16000 (15 लाख से 16 लाख रूपए)
जॉब प्रोफाइल बिग डाटा एनालिस्ट, साइबर सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट, क्लाउड कंप्यूटिंग इंजीनियर, क्लाउड नेटवर्क इंजीनियर, क्लाउड आर्किटेक्ट
औसत सैलरी जीबीपी 44,000 - 45,000 (44 लाख से 45 लाख रूपए)     
 
 

Related Article

Non Teaching Recruitment: इस राज्य में निकली गैर-शिक्षण पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू; जानें पात्रता

Read More

IBPS Calendar 2025: आरआरबी क्लर्क, पीओ सहित विभिन्न परीक्षा के लिए तिथियां घोषित, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Read More

CFA Level 1 Results 2024: आ गया नवंबर सत्र के लिए सीएफए लेवल-1 परीक्षा का रिजल्ट; पास प्रतिशत 43 फीसदी रहा

Read More

DHSE Kerala Plus Two, Class 11 Model Exam Time Table 2025 released, Check the exam schedule here

Read More

Maharashtra RTE Admission: 25% आरक्षित सीटों पर महाराष्ट्र आरटीई के लिए आवेदन शुरू, जानें पात्रता मानदंड

Read More

SBI PO Job 2024: एसबीआई में पीओ के 600 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि बेहद नजदीक, जल्द करें इस लिंक से पंजीकरण

Read More

UKPSC RO, ARO Prelims Exam: यूकेपीएससी आरओ, एआरओ प्रारंभिक परीक्षा हुई रद्द, अब इस डेट में होगा एग्जाम

Read More

RRB NTPC Exam 2024: कब जारी होगी आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की तारीख? जानें परीक्षा से जुड़े नए अपडेट्स

Read More

GATE 2025 Admit Card: गेट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड; फरवरी में होंगे एग्जाम्स

Read More