Source: Safalta.com
अगर आप क्लाउड कंप्यूटिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले क्लाउड कंप्यूटिंग का कोई कोर्स करना होगा. क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स के लिए कुछ प्रमुख प्रवेश परीक्षाएँ निम्नलिखित हैं जिन्हें आपको उत्तीर्ण करना होगा - अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here
September Month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW |
- आईइएलटीएस (IELTS)
- टीओइएफएल (TOEFL)
- जीआरइ (GRE)
- जीएमएटी (GMAT)
- जीएटीइ (GATE)
- जेएनयुइइ (JNUEE)
- जेइइ मेन (JEE Main)
- जेइइ एडवांस्ड (JEE Advanced)
क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स, आवश्यक स्किल्स
क्लाउड कंप्यूटिंग जॉब में जाने के लिए आपमें कुछ आवश्यक तकनीकी स्किल का होना आवश्यक है. आइए जानते हैं कि क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स के लिए आवश्यक स्किल्स क्या क्या हैं -
- क्लाउड सिक्योरिटी
- नेटवर्क मैनेजमेंट
- एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस
- मैट्रिक्स एंड एनालिसिस
- डेटाबेस
- प्रोग्रामिंग
- करियर स्कोप
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस ऐप से करें फ्री में प्रिपरेशन - Safalta Application
Attempt Free Mock Test - Click here |
Attempt Free Daily General Awareness Quiz - Click here |
Attempt Free Daily Quantitative Aptitude Quiz - Click here |
Attempt Free Daily Reasoning Quiz - Click here |
Attempt Free Daily General English Quiz - Click here |
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here |
क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स, जॉब और सैलरी
आज क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स का दायरा काफी विस्तृत होता चला जा रहा है. अवसरों की बात करें तो सभी बड़े और छोटे आर्गेनाइजेशन्स में ना केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी कंप्यूटर ब्रॉडबैंड टेक्नोलॉजी के फील्ड में एक्सपर्ट्स की डिमाण्ड दिनोंदिन बढ़ती चली जा रही है. अगर हम कहें कि क्लाउड कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी इन दिनों सबसे अधिक इन-डिमांड कोर्स है तो कोई गलत न होगा. क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्सेज में एमएससी की डिग्री के साथ प्रोफेशनल वर्क्स में एक्सपीरियंस वाले कैंडिडेट को विदेशों में जॉब के अवसर मिलने की गुंजाइश सबसे ज्यादा है. आप चाहें तो ऑनलाइन भी क्लाउड कंप्यूटिंग के सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं. इसके बाद आपको क्लाउड कंप्यूटिंग में रोजगार के अनेक अवसर मिल जाएँगे.
क्लाउड कंप्यूटिंग के बाद आप जो विभिन्न क्षेत्रों में जॉब कर सकते हैं, उसमें से कुछ लोकप्रिय जॉब प्रोफाइल और उनकी सैलरी निम्नलिखित है -
(glassdoor.in के अनुसार)
जॉब्स | सैलरी |
बिग डाटा एनालिस्ट | 31-35 हजार (₹31-35 लाख) |
साइबर सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट | 53-55 हजार (₹53-55 लाख) |
क्लाउड कंप्यूटिंग इंजीनियर | 55-56 हजार (₹55-56 लाख) |
क्लाउड नेटवर्क इंजीनियर | 60-65 हजार (₹60-65 लाख) |
क्लाउड आर्किटेक्ट | 90-95 हजार (₹90-95 लाख) |
क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स, जॉब प्रोफाइल, कोर्स का प्रकार, कोर्स की अवधि और औसत सैलरी
कोर्स का नाम | क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स |
कोर्स की अवधि | मास्टर्स – 1 ए 2 साल, बैचेलर -4 साल |
कोर्स का प्रकार | मास्टर्स, बैचलर्स, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा. |
कोर्स का औसत शुल्क | जीबीपी 15,340 -16000 (15 लाख से 16 लाख रूपए) |
जॉब प्रोफाइल | बिग डाटा एनालिस्ट, साइबर सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट, क्लाउड कंप्यूटिंग इंजीनियर, क्लाउड नेटवर्क इंजीनियर, क्लाउड आर्किटेक्ट |
औसत सैलरी | जीबीपी 44,000 - 45,000 (44 लाख से 45 लाख रूपए) |