How is WhatsApp Marketing Done? व्हाट्सएप मार्केटिंग किस तरह की जाती है? जानिये यहाँ

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Tue, 23 Aug 2022 08:10 PM IST

Highlights

आज के समय में जब पूरी दुनिया डिजिटल हो गयी है हर कोई इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है. इस क्रम में आप चाहें तो घर बैठे व्हाट्सएप के माध्यम से अच्छे पैसे कमा सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि घर बैठे व्हाट्सएप के माध्यम से कैसे कमा सकते हैं पैसे.

दोस्तों, आज के समय में हमारी रोज की जरुरी चीजों में व्हाट्सएप भी शामिल हो चुका है. जैसा कि आप सभी को पता हीं है कि व्हाट्सएप एक बहुत हीं लोकप्रिय फ्री मैसेजिंग एप्प है और इसके माध्यम से हम दुनिया भर में किसी भी अन्य व्हाट्सएप यूजर्स को फोटो, वीडियो और लिंक शेयर करने के अलावा मैसेजेस और कॉल भी कर सकते हैं. भारत में तकरीबन 70 मिलियन लोग इस फीचर का इस्तेमाल करते हैं. इस सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम से हम जब चाहें अपने फ्रेंड, रिलेटिव और कलीग से बात कर सकते हैं. पर क्या आप जानते हैं व्हाट्सएप के माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन कमाई भी कर सकते हैं. जी हाँ आज के समय में जब पूरी दुनिया डिजिटल हो गयी है हर कोई इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है. इस क्रम में आप चाहें तो घर बैठे व्हाट्सएप के माध्यम से अच्छे पैसे कमा सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि घर बैठे व्हाट्सएप के माध्यम से कैसे कमा सकते हैं पैसे -

Source: Safalta.com


जरुरी चीजें -

व्हाट्सएप के माध्यम से पैसे कमाने के लिए प्रथम स्टेप पर आपके पास निम्नलिखित चीजों का होना जरुरी है.
1. स्मार्ट फोन
2. इंटरनेट कनेक्शन
3. जीमेल अकाउंट
4. व्हाट्सएप ग्रुप
5. अधिक संख्या में व्हाट्सएप के नंबर


कैसे कमा सकते हैं पैसे -

  • व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग एक अच्छा माध्यम है. जैसा कि हम जानते हैं कि एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को बेच कर पैसा कमा सकते हैं. बहुत सी ऐसी कम्पनियाँ हैं जिनके प्रोडक्ट बेचकर आप एक बढ़िया कमीशन प्राप्त कर सकते हैं. इस प्रोसेस में आप किसी ब्रांडेड कंपनी के प्रोडक्ट को बेचते हैं और बदले में वह कंपनी आपको उस प्रोडक्ट को बेचने के बाद कुछ कमीशन देती है.
  • व्हाट्सएप मार्केटिंग में आप व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाकर किसी भी ब्रांडेड कंपनी के प्रोडक्ट को उस ग्रुप पर डाल सकते हैं. हो सकता है कि आपके जानने वाले लोग इस प्रोडक्ट को खरीद लें और इससे आपको आपके हिस्से का कमीशन प्राप्त हो जाएगा.
  • इसके अलावा अगर आपका खुद का बिजनेस है तो आप अपने प्रोडक्ट की जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप में भेज सकते हैं. यहाँ अगर लोगों को आपके प्रोडक्ट पसंद आ जाते हैं तो वे आपके प्रोडक्ट को खरीद लेंगे और इस तरह आराम से आपकी कमाई हो जाएगी. आप अपने बिजनस या अपनी वेबसाइट को बहुत हीं आसानी से व्हाट्सएप की मदद से प्रमोट कर सकते हैं. करीबन 70% से भी ज्यादा वेब डेवलपर आजकल अपनी वेबसाइट को प्रमोट करने के लिए व्हाट्सएप का सहारा लेते हैं.
  • यह आवश्यक है कि आपके पास अधिक से अधिक संख्या में लोगों के व्हाट्सएप नंबर मौजूद हों क्योंकि जितनी ज्यादा संख्या में व्हाट्सएप नंबर और व्हाट्सएप के ग्रुप आपके पास होंगे आपको पैसे कमाने में उतनी हीं सहायता मिलेगी. आप चाहें तो व्हाट्सएप पर बहुत सारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं. बहुत सारे व्हाट्सएप नंबर के साथ आप व्हाट्सएप ग्रुप या ब्रॉडकास्ट बना सकते हैं. ब्रॉडकास्ट में आप 256 मेंबर को एक साथ मैसेज कर सकते हैं.
  • व्हाट्सएप ग्रुप में आप प्रमोशन करके भी बहुत आराम आराम और आसानी से पैसा कमा सकते हैं.
  • आज कल बहुत सारे लोग जिनको किसी ख़ास विषय में अच्छी जानकारी है ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा कर भी पैसे कमा रहे हैं.
  • लिंक शॉर्टेनिंग के द्वारा व्हाट्सएप से पैसे कमाएँ - इस प्रोसेस में आपको एक लिंक बनाना होता है और उस लिंक को शेयर करना होता है. इसके बाद जब कोई उस लिंक पर क्लिक करता है तो आप तो पैसे मिल जाते हैं. इस लिंक पर जितना ज्यादा क्लिक किया जाएगा आपको उतने हीं ज्यादा आप पैसे मिल सकते है. व्हाट्सएप से पैसे कमाने का यह भी एक आसान तरीका है.
  • व्हाट्सएप स्टेटस राइटिंग - दोस्तों आप व्हाट्सएप स्टेटस लिख कर भी पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको व्हाट्सएप स्टेटस की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर अपना अकाउंट बनाना होगा, और फिर वहाँ रोजाना एक व्हाट्सएप स्टेटस डालना होगा. इसके बाद आपके व्हाट्सएप पर जितने ज्यादा व्यू आएँगे आपको उतने हीं ज्यादा पैसे मिल सकते हैं.
  • यूट्यूब प्रमोशन - आप अपने यूट्यूब बिजनस में व्हाट्सएप की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आप अपने यूट्यूब चैनल को व्हाट्सएप की सहायता से प्रमोट कर सकते हैं और अपने सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं.
  • व्हाट्सएप ग्रुप से कमाएँ पैसे - व्हाट्सएप के माध्यम से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है व्हाट्सएप ग्रुप. यहाँ आपको एक हीं जगह पर लगभग 256 मेंबर्स मिल सकते हैं. व्हाट्सएप मार्केटिंग करने के लिए आप सबसे पहले अपने क्रोम ब्राउजर को ओपन करें. इसके बाद आपको एड्रेस बार में जाकर योव्हाट्सएप टाइप करना है. अब आप चाहें तो यहाँ से एक बार में 300 मैसेज सेंड कर सकते हैं और आपका नम्बर भी बैन नहीं होगा.
  • तो ये थे कुछ आसान तरीके जिनके माध्यम से आप व्हाट्सएप पर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं. अगर आपके पास व्हाट्सएप में मेंबर्स कम हैं तो आप निम्नलिखित स्टेप्स के माध्यम से व्हाट्सएप में ज्यादा मेंबर्स को ऐड कर सकते हैं -
  • अपने नजदीकी दोस्त और रिश्तेदारों को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड करें.
  • आप फेसबुक या इंस्टाग्राम का इस्तेमाल भी लोगों को ग्रुप में ऐड करने के लिए कर सकते हैं.
  • अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से दूसरे मेंबर्स को ग्रुप में ऐड करने की रिक्वेस्ट करें.
  • आप गूगल प्ले स्टोर से एक पैड ऐप का उपयोग भी कर सकते हैं.
  • इस ऐप के माध्यम से आपको कैटेगरी वाइज नंबर प्रदान किए जाते हैं.
  • व्हाट्सएप ग्रुप पर एक्टिव रहें.

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Related Article

Social Search and the Future of Brand Engagement

Read More

Google Turns Off Universal Analytics July 1: What You Need to Know

Read More

What are the Top Mistakes to Avoid in your Digital Marketing Career

Read More

The 4 Pillars of an Effective Enterprise AI Strategy: Unlocking AI's Full Potential

Read More

Can AI Perform Technical SEO Analysis Effectively?

Read More

5 New Features Coming to Google Analytics 4

Read More

How Will Generative AI Impact Website Rankings and Traffic

Read More

How to Build a Content Calendar undersatnd with a Template

Read More

Bitcoin In India: Unlocking The Future Of Money And Investment

Read More