How to Become a Cyber Security Expert, जानिये कैसे बनें साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट ?

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Fri, 16 Sep 2022 11:24 PM IST

Highlights

आज के समय में जब हर दिन इंटरनेट की दुनिया में फ्रॉड, हैकिंग, डाटा चोरी आदि जैसी समस्याएँ लगातार देखने सुनने में आ रही हैं, तब ऐसे में एक साइबर एक्सपर्ट के द्वारा ही इन सारी समस्याओं से बचा जा सकता है. तो दोस्तों अगर आप भी एक साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट बनना चाहते हैं तो अपने आज के इस आर्टिकल में हम इस बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं कि एक भारतीय विश्वविद्यालय से आप साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट का कोर्स कैसे कर सकते हैं

एक साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट का काम है कंपनी की फाइलों को हैक होने से बचाना. इसके लिए वह हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर आदि की खामियों और उसके रिस्क का पता लगाता है और उसे पूरी तरह से सिक्योर्ड करता है. कुल मिलाकर एक साइबर एक्सपर्ट का काम नेटवर्क की डिज़ाइन और सिक्योरिटी का पूरी तरह से ध्यान रखना होता है. आज के समय में जब हर दिन इंटरनेट की दुनिया में फ्रॉड, हैकिंग, डाटा चोरी आदि जैसी समस्याएँ लगातार देखने सुनने में आ रही हैं, तब ऐसे में एक साइबर एक्सपर्ट के द्वारा ही इन सारी समस्याओं से बचा जा सकता है. तो दोस्तों अगर आप भी एक साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट बनना चाहते हैं तो अपने आज के इस आर्टिकल में हम इस बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं कि एक भारतीय विश्वविद्यालय से आप साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट का कोर्स कैसे कर सकते हैं और साथ हीं इसके बाद इसमें जॉब संभावनाएँ और सैलरी क्या हैं. तो आइए जानते हैं -
September Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW 

Source: Safalta.com


साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट बनने के लिए योग्यता

एक साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट बनने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यता का होना आवश्यक है -

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

  • कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • कैंडिडेट को कम से कम 50% स्कोर के पास 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • साइबर सिक्योरिटी कोर्स के लिए आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ विषय से उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • उपरोक्त योग्यताओं के साथ आपको बीटेक साइबर सिक्योरिटी कोर्स में एडमिशन के लिए JEE MAINS, BITSAT, AP EAMCET,JEE advanced जैसे एंट्रेंस एग्जाम पास करने होंगे.
  • वैसे विदेशों में साइबर सिक्योरिटी के बैचलर डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए कोई स्पेसिफिक एंट्रेंस एग्जाम नहीं होता है.
  • हाँ पर विदेश में पढ़ाई के लिए आपके पास एक अच्छा IELTS/ TOEFL स्कोर होना आवश्यक है.
  • साइबर सिक्योरिटी कॉलेज में बीएससी के लिए मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन होता है.
  • प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जरुरी.


भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन की प्रक्रिया -

  • सबसे पहले आप जिस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं उसकी ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड मिलेगा.
  • इसके बाद आप वेबसाइट में साइन इन करें और जिस कोर्स को आप करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद अपनी शैक्षणिक योग्यता सहित सभी विवरणों के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें तथा आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • अगर एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा ली जा रही है तो आपको पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. और फिर रिजल्ट के बाद आपको काउंसलिंग की प्रतीक्षा करनी होगी. ऐसे में प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर कैंडिडेट का चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी.
 
Attempt Free Mock Test - Click here
Attempt Free Daily General Awareness Quiz - Click here
Attempt Free Daily Quantitative Aptitude Quiz - Click here
Attempt Free Daily Reasoning Quiz - Click here
Attempt Free Daily General English Quiz - Click here
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here



सैलरी

आज के समय में हरेक क्षेत्र में साइबर एक्सपर्ट की आवश्यकता होती है. तो अगर आपने भी साइबर सिक्योरिटी की पढ़ाई की है, तो आपको काफी आसानी से जॉब मिल सकती है. साइबर सिक्योरिटी से सम्बंधित कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल और उनकी सैलरी निम्नलिखित है -

 
जॉब प्रोफाइल सैलरी (प्रति वर्ष)
साइबर लॉयर 3,46,000/-रूपए.
सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेटर    5,20,000/-रूपए.
चीफ इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर 34,20,000/-रूपए.
सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर डेवलपर      5,10,000/-रूपए.
सिक्योरिटी स्ट्रक्चर   21,00,000/-रूपए.
साइबर सिक्योरिटी एनालिसिस      5,00,000/-रूपए.
नेटवर्क सिक्योरिटी इंजीनियर 6,12,000/-रूपए.
 
 

Related Article

UPPSC RO ARO: यूपीपीएससी आरओ-एआरओ परीक्षा स्थगित! पहले समिति की रिपोर्ट आएगी, तब घोषित होगी नई तिथि: आयोग

Read More

UK DElED Admit Card out now, Read the steps to download hall ticket here

Read More

UPPSC exam date stir: Students call off protest after UPPSC announces new schedule, Read here

Read More

UPPSC PCS Exam Date: यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की नई तिथियों का हुआ एलान, दिसंबर में होगा एग्जाम

Read More

UPPPSC PCS Postponed: यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा स्थगित; 'एक दिन, एक पाली' की मांग पर लगी मुहर

Read More

SBI Assistant Manager exam date out now, Check the vacancies and latest update here

Read More

RSMSSB: जूनियर इंस्ट्रक्टर परीक्षा के लिए जारी हुआ प्रवेश पत्र, एग्जाम के दिन ले जाना न भूलें ये दस्तावज

Read More

UPSC IFS Main 2024 admit card released, Check the exam schedule and steps to download hall ticket here

Read More

India Post GDS: इंडिया पोस्ट ने जारी की जीडीएस भर्ती की चौथी मेरिट सूची, ऐसे देखें लिस्ट में अपना नाम

Read More