Source: social media
एक साक्षात्कार की प्रक्रिया एक्साम्स के प्रारंभ के चयन के चरणों से अलग होती है. क्योंकि जहाँ पूर्व के चरण केवल प्रश्नों के माध्यम से विषयों पर आपकी पकड़ का परीक्षण करता है वहीँ साक्षात्कार के माध्यम से आपकी बौद्धिकता, मानसिक स्तर तथा आपके सम्पूर्ण व्यक्तित्व का आकलन और परीक्षण किया जाता है वह भी चंद मिनटों में.
असफलता के कारण -
होता क्या है कि, एक्साम्स की तैयारी में जी जान से जुटे रहने वाले कैंडिडेट खुद को कमरे में घंटों अकेले बंद कर दिन रात मेहनत से पढाई करते हैं. इस तरह उन्हें लंबे समय तक अकेले रहने की आदत पड़ जाती है. ऐसे में साक्षात्कार के दौरान अचानक से उतने सारे लोगों के बीच वह कहीं न कहीं नर्वस हो जाता है और कई बार जानकारी होते हुए भी विषय पर नहीं बोल पाता है या उस प्रकार नहीं बोल पाता है जैसा कि उसे बोलना चाहिए. अन्दर की घबड़ाहट उसके बॉडी लैंग्वेज में स्पष्ट परिलक्षित हो जाती है जो किसी भी साक्षात्कार के लिए बहुत बड़ा माईनस पॉइंट का काम करता है. इसलिए पूरी तरह कॉन्फिडेंट रहें.
कैसे बनें जिला आबकारी अधिकारी ? आइए जानें योग्यता, चयन प्रक्रिया
जानें ड्रग इंस्पेक्टर क्या होता है? जानें क्या होनी चाहिए योग्यता
विस्तार से जानें फ़ूड इंस्पेक्टर जॉब प्रोफाइल, योग्यता मानदण्ड के बारे में
आइए देखते हैं कुछ काम की टिप्स -
1. सबसे पहले तो आप बगैर किसी तनाव के मस्तिष्क को हल्का फुल्का रखें और इंटरव्यू के पूरे समय के दौरान सकारात्मक रहें. एक सकारात्मक बातचीत सफल इंटरव्यू की सबसे बड़ी कुंजी है.
2.अपनी बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दें. आप जो कहते हैं वह तो महत्वपूर्ण है हीं पर आप जो नहीं कहते हैं वह भी उतना ही महत्वपूर्ण हो सकता है. यानि आपकी बॉडी लैंग्वेज वो सब कह देती है जो आप छुपाना चाहते हैं सो बॉडी लैंग्वेज से आपकी स्मार्टनेस और इंटेलिजेंस झलकनी चाहिए.
3.पूरी तरह से ओरिजिनल रहें, रियल रहें, वास्तविक रहें, असली रहें, कोई भी बनावट आपके व्यक्तित्व को नकली बना देगी, बौना बना देगी.
4.अपने एक्सपीरियंस और स्किल्स के बारे में उत्साह से तथा स्पष्ट रूप से बताएँ. अपनी किसी भी प्रकार की उपलब्धियाँ हमारे लिए गर्व की बात होती है.
5.प्राइवेट सेक्टर में भी चयन प्रक्रिया के तहत साक्षात्कार लिया जाता है. यहाँ भी आपको पूर्ण आत्मविश्वास के साथ साक्षात्कार को फेस करना चाहिए. यहाँ भी आपको उपरोक्त सभी बातों को ध्यान में रखना चाहिए. इसके अलावे जब दोनों तरफ के पक्षों की जिज्ञासाएँ समाप्त हो जाएँ और साक्षात्कार समाप्त हो जाए, तो अपने साक्षात्कारकर्ताओं को उनके उस समय के लिए धन्यवाद दें जो उन्होंने इंटरव्यू के लिए आपको दिए. यह आपकी विनम्रता और अनुशाषित व्यक्तित्व की परिचायक होगी. आप उनसे पूछ सकते हैं कि आप कब उम्मीद कर सकते हैं.
Click here to buy a course on Digital Marketing- Digital Marketing Specialization Course