Source: safalta
Click here to buy a course on Digital Marketing- Digital Marketing Specialization Course
Download Now: Free digital marketing e-books [ Get your downloaded e-book now ]
लड़कियों के लिए शॉर्ट टर्म कोर्सेज
आइये नीचे देखते हैं ऐसे कोर्सेज की सूची जो लड़कियों के लिए एक अच्छा करियर बनाने में सहायक साबित हो सकते हैं -
- योगा ट्रेनर
- टेक्सटाइल में डिप्लोमा
- मास मीडिया में डिप्लोमा
- साइकोलॉजी में डिप्लोमा
- टैटू कोर्स
- टेलरिंग कोर्स
- ब्यूटिशियन कोर्स
- फैशन डिजाइनिंग
- इंटीरियर डिजाइनिंग
- कंटेंट मार्केटिंग
- डिजिटल मीडिया और मार्केटिंग
- ग्राफ़िक डिजाइनिंग में डिप्लोमा
- होम साइंस में डिप्लोमा
- कॉस्मेटोलॉजी में डिप्लोमा
- हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में डिप्लोमा
टेक्सटाइल में डिप्लोमा – टेक्सटाइल में डिप्लोमा कोर्स 1 से 2 वर्ष का कोर्स होता है. विभिन्न यूनिवर्सिटीज में अलग-अलग टाइम ड्यूरेशन के कोर्स करवाए जाते हैं. इस कोर्स को करने वाले अपनी इच्छा के अनुसार कपड़े के यार्न, धागे या टेक्सटाइल को डिजाईन करने से सम्बंधित अलग-अलग बातों के बारे में सीखते हैं.
होम साइंस में डिप्लोमा – यह कोई नया कोर्स नहीं है बल्कि पारंपरिक कोर्सेज में से एक है. हमेशा हीं लड़कियां में होम साइंस से सम्बंधित कोर्स को लेकर काफी क्रेज देखा गया है और इसकी अवधि 1 से 2 वर्ष की होती है.
इसके साथ हीं साइकोलॉजी, टेलरिंग, ब्यूटिशियन, फैशन डिजाइनिंग भी कुछ पारंपरिक कोर्सेज हीं हैं जिनमें लड़कियों को दिलचस्पी भी रहती है और उन्हें वरीयता भी दी जाती है. इन सब के लिए भी 6 महीने या 1 वर्ष के कोर्सेज होते हैं.
कॉस्मेटोलॉजी में डिप्लोमा – यह ब्यूटी और स्किन केयर से सम्बंधित एक शॉर्ट टर्म प्रैक्टिकल कोर्स है. 10वीं की पढ़ाई पूरी होने के बाद लड़कियों के लिए सबसे पॉपुलर कोर्सेज में से एक है यह कॉस्मेटोलॉजी का कोर्स.
हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में डिप्लोमा – हॉस्पिटैलिटी से सम्बंधित किसी भी क्षेत्र की बात करें तो हमेशा लड़कियों को ज्यादा तरजीह दी जाती है. फ़िर बात चाहे रिसेप्शनिस्ट की करें, रिलेशनशिप मेनेजर की या फ्रंट डेस्क एग्जीक्यूटिव की. ये भी एक काफी अच्छा करियर विकल्प है और इस कोर्स को करने से एक अच्छा करियर बनाने में काफी मदद मिलेगी.
मास मीडिया, डिजिटल मीडिया और मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग इत्यादि कुछ आजकल के नए और टेक्नोलॉजी से सम्बंधित कोर्सेज हैं जिन्हें करने के बाद भविष्य के लिए अपार संभावनाओं का द्वार खुल सकता है.