UCEED 2025: यूसीड परीक्षा के लिए आवेदन की कल अंतिम तिथि; तुरंत इस लिंक से भर दें फॉर्म, जनवरी में होगा एग्जाम

सफलता डेस्क Published by: शाहीन परवीन Updated Sun, 17 Nov 2024 04:28 PM IST

Highlights

UCEED 2025 Registration: यूसीड परीक्षा के लिए पंजीकरण की कल अंतिम तिथि है। पात्र उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

UCEED 2025 Registration: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे, सोमवार 18 नवंबर, 2024 को UCEED 2025 पंजीकरण बंद कर देगा। पात्र उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन नहीं किया है, वे यूसीड की आधिकारिक वेबसाइट (uceed.iitb.ac.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण विंडो 18 नवंबर, 2024 को शाम 5 बजे बंद हो जाएगी।

Source: Freepik



ऐसे उम्मीदवार जो 2023 या उससे पहले अपनी योग्यता परीक्षा (कक्षा 12) में पहली बार उपस्थित हुए हैं, वे यूसीड 2025 में उपस्थित होने के पात्र नहीं होंगे। विज्ञान, वाणिज्य और कला, मानविकी सहित सभी धाराओं के छात्र पात्र हैं।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes




19 जनवरी को होगा एग्जाम 
यूसीड 2025 परीक्षा का आयोजन 19 जनवरी, 2025 को एक ही शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा की अवधि 3 घंटे की है। यह परीक्षा देश भर के 27 शहरों में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा के दो भाग हैं: भाग-ए में कंप्यूटर आधारित प्रश्न होते हैं और भाग-बी में स्केचिंग से संबंधित प्रश्न होते हैं, जिन्हें दिए गए शीट पर हल करना होता है।

अभ्यर्थी ओपन/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल श्रेणी से संबंधित है तो उसका जन्म 1 अक्टूबर 2000 को या उसके बाद हुआ होना चाहिए तथा यदि अभ्यर्थी एससी, एसटी या पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित है तो उसका जन्म 1 अक्टूबर 1995 को या उसके बाद हुआ होना चाहिए।
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
भारतीय राष्ट्रीय महिला उम्मीदवारों (सभी श्रेणियों), एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 2000 रुपये का आवेदन शुल्क का देना होगा। अन्य सभी भारतीय नागरिकों के लिए आवेदन शुल्क 4000 है।


ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार UCEED 2025 के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर जाएं।
होम पेज पर UCEED 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
अभ्यर्थियों को स्वयं को पंजीकृत करने के लिए अपना क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।
पंजीकृत विवरण के साथ अपने खाते में लॉगिन करें।
अब आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट कर दें। 

Related Article

RPSC School Teacher Bharti: स्कूल शिक्षक के 2129 पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण शुरू, स्नातक हैं तो करें आवेदन

Read More

RPSC School Teacher recruitment 2024: Application window for 2000+ posts open now, Apply now

Read More

RRB ALP Result 2024: जल्द जारी होगा लोको पायलट परीक्षा का रिजल्ट; यहां देखें संभावित कटऑफ

Read More

TBSE Exam Date 2025: फरवरी से शुरू होंगी त्रिपुरा बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, जारी हुआ कार्यक्रम

Read More

UPSSSC Junior Assistant Recruitment: यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन शुरू; यहां देखें योग्यता

Read More

Rozgar Mela: पीएम ने बांटे 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्र, कहा- डेढ़ साल में 10 लाख युवाओं को दी सरकारी नौकरी

Read More

CTET Answer Key 2024: दिसंबर सत्र की सीटेट परीक्षा की उत्तर कुंजी जल्द होगी जारी, जानें कैसे कर सकेंगे डाउनलोड

Read More

CLAT 2025: दिल्ली उच्च न्यायालय ने एनएलयू को दिया क्लैट परीक्षा के नतीजों में संशोधन का आदेश, जानें पूरा मामला

Read More

UP Police: यूपी पुलिस भर्ती का आवेदन पत्र डाउनलोड करने का एक और मौका, यूपीपीआरपीबी ने फिर से सक्रिया किया लिंक

Read More