क्या होती है ईमेल मार्केटिंग
ईमेल मार्केटिंग टर्म दो शब्दों से मिलकर बना है. ईमेल और मार्केटिंग. यानि कि सीधा मतलब है कि ईमेल द्वारा की जाने वाली मार्केटिंग को ईमेल मार्केटिंग कहते हैं, पहले के आर्टिकल्स में हम ये कवर कर चुके हैं कि मार्केटिंग क्या होती है और इसके कितने प्रकार होते हैं. इन्हीं विभिन्न प्रकार की मार्केटिंग तकनीकों में से एक ईमेल मार्केटिंग भी है.
Different Types of Marketing जानिए विभिन्न प्रकार की मार्केटिंग शैलियों के बारे में
क्या कहता है इतिहास
अगर इतिहास की बात करें तो पहली बार ईमेल मार्केटिंग इस्तेमाल करने का श्रेय गैरी थोरक को जाता है जो कि पेशे से एक डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर थे. उन्होंने ईमेल मार्केटिंग का इस्तेमाल वर्ष 1978 में किया था. गैरी थोरक ने अपनी कंपनी के प्रोडक्ट्स के 400 उपभोगताओं को ईमेल भेजा था और इसके द्वरा 10 करोड़ रुपए कमाए थे. है ना काफी इंटरेस्टिंग !
कैसे शुरू करें ईमेल मार्केटिंग
ईमेल मार्केटिंग शुरू करने से पहले आपका ईमेल मार्केटिंग सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेना आवश्यक है. आप चाहें तो इससे सम्बंधित कोई शॉर्ट टर्म कोर्स भी कर सकते हैं. साथ हीं आपके पास लैंडिंग पेज, लीड्स, ईमेल लिस्ट इत्यादि चीज़ों का भी सम्पूर्ण ज्ञान होना चाहिए.
क्यूँ है ईमेल मार्केटिंग लाभकारी
ईमेल मार्केटिंग लाभकारी इसलिए है क्यूंकि जब भी आप किसी को ईमेल भेजते हैं तो वह ईमेल उस के इनबॉक्स में तब तक रहता है जब तक कि उसको डिलीट ना किया जाए. अब अगर कोई किसी ईमेल को डिलीट करता है तो ज़ाहिर सी बात है कि ईमेल डिलीट करने से पहले उसकी नज़र ईमेल की हेडिंग पर चली हीं जाएगी. अगर हेडिंग उसका ध्यान आकर्षित करने में कामयाब हुयी तो चांसेस हैं कि वो उस ईमेल को खोल लेगा. अगर ईमेल खोल कर देखने की प्रोबेबिलिटी बढ़ती है तो साथ हीं साथ उपभोगता द्वारा उस ईमेल पर कोई एक्शन लेने की प्रोबेबिलिटी भी बढ़ जाती है.
What is Video Marketing, क्या होती है विडियो मार्केटिंग जानें यहाँ
What is Mobile Marketing, मोबाइल मार्केटिंग क्या होती है, क्या होते हैं इसके प्रकार जानें यहाँ
What is Content Marketing? जानिए क्या है कंटेंट मार्केटिंग ?