Source: Safalta.com
Click here to buy a course on Digital Marketing- Digital Marketing Specialization Course
careers
दुनिया में दिन प्रति दिन बढ़ती सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी के कारण आज छात्रों के लिए डाटा साइटिंस्ट बनना एक बेस्ट करियर ऑप्शन हो सकता है. यही नहीं वर्तमान समय में यह क्षेत्र न सिर्फ जॉब बल्कि सैलरी के मामले में भी टॉप 5 में गिना जाने लगा है. आने वाले सालों में डाटा साइटिंस्ट की डिमाण्ड और ज्यादा बढ़ने वाली है. तो अगर आप भी डाटा साइटिंस्ट बनना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस विषय से सम्बन्धित महत्वपूर्ण चीजों की जानकारी देने जा रहे हैं.
डाटा एनालिस्ट किसे कहते हैं ?
वह व्यक्ति जो विभिन्न रूपों में डाटा को इकट्ठा करके उस डाटा को रिपोर्ट और चार्ट में प्रदर्शित करता है और उसे हम सबके पढ़ने लायक बनाता है उसे ''डाटा एनालिस्ट'' कहते हैं.
डाटा एनालिटिक्स का प्रयोग
कुछ प्रमुख बिज़नस सेक्टर जहाँ डाटा एनालिटिक्स का प्रयोग सबसे ज्यादा होता है निम्नलिखित हैं
- मार्केटिंग (Marketing)
- हेल्थ और फार्मा डिपार्टमेंट (Health and Pharma Department)
- लोजिस्टिक्स के फील्ड में (Field of Logistics)
- एग्रीकल्चर के फील्ड में (Agriculture)
- स्पोर्ट्स (Sports)
- इनफार्मेशन और कम्युनिकेशन (Information and Communication)
डाटा एनालिस्ट के फील्ड के फ्यूचर स्कोप
चूँकि डाटा का काम हरेक क्षेत्र में होता है, इसलिए एक डेटा एनालिस्ट किसी भी सेक्टर में चाहे वह गवर्नमेंट सेक्टर हो या फिर प्राइवेट सेक्टर कार्य कर सकता है. इसलिए कैंडिडेट के लिए डेटा एनालिटिक्स बनना एक बढ़िया करियर विकल्प हो सकता है. किसी बिजनस में डेटा निर्णय लेने की प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है सो एक डाटा एनालिस्ट की माँग दिनोंदिन बढती हीं जा रही है. और इसलिए भारत सहित पूरी दुनिया में डाटा एनालिस्ट बनना सर्वश्रेष्ठ करियर विकल्पों में से एक है.
Attempt Free Mock Test - Click here |
Attempt Free Daily General Awareness Quiz - Click here |
Attempt Free Daily Quantitative Aptitude Quiz - Click here |
Attempt Free Daily Reasoning Quiz - Click here |
Attempt Free Daily General English Quiz - Click here |
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here |