Source: Safalta
General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
Q1. अन्तराष्ट्रीय बैंक दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 03 दिसंबर
(b) 02 दिसंबर
(c) 04 दिसंबर
(d) 06 दिसंबर
उतर- 04 दिसंबर
Q2. आर्थिक सहयोग के लिए भारत ने किस देश के साथ चार सूत्रीय पैकेज तैयार किया है ?
(a) नेपाल
(b) श्री लंका
(c) बांग्लादेश
(d) इनमे से कोई नही
उतर- श्री लंका
Q3. BMW पुरुष प्लेयर ऑफ द ईयर किसे चुना गया है ?
(a) क्यू जिमो
(B) ताई तजु यिंग
(C) विक्टर एक्सेलसन
(D) इनमे से कोई नही
उतर- विक्टर एक्सेलसन
Q4. NARCL के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
(a) पवन कुमार
(b) प्रदीप शाह
(c) प्रतीक सिन्हा
(d) इनमे से कोई नही
उतर- प्रदीप शाह
Q5. टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में10 विकेट लेने वाले 3 गेंदबाज।
(a) एजाज पटेल
(b) जयंत यादव
(c) उमेश यादव
(d) ईश सोढ़ी
उतर- एजाज पटेल
29 नवंबर के करंट अफेयर प्रश्न देखें
30 नवंबर के करंट अफेयर प्रश्न देखें
Q6.दूसरा टेस्ट मैच में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच का परिणाम क्या हुआ।
(a) भारत जीता
(b) न्यूजीलैंड जीता
(c) ड्रॉ
(d) रद हो गया
उतर- भारत जीता
Q7. आज के टेस्ट क्रिकेट में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच किसको मेन ऑफ थी मैच चुना गया?
(a) जयंत यादव
(b) एजाज पटेल
(c) ईश सोढ़ी
(d) मयंक अग्रवाल
उतर - मयंक अग्रवाल
Q8. टेस्ट क्रिकेट में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए श्रृंखला में किसको मेन ऑफ थी सीरीज चुना गया?
(a) जयंत यादव
(b) एजाज पटेल
(c) रविचंद्रन अश्विन
(d) मयंक अग्रवाल
उतर- रविचंद्रन अश्विन
Q9. भारत देश का पहला सर्वर कौनसा पेश किया गया है ?
(a) समर्थ
(b) रुद्र
(v) प्रथम
(d) इनमे से कोई नही
उतर- रुद्र
यहां 6 दिसंबर के करंट अफेयर प्रश्न देखें
यहां 3 दिसंबर के करंट अफेयर प्रश्न देखें
Q10. 2021 एशिया युथ पैरालम्पिक में कशिश लाकड़ा ने कोनसा पदक जीता है ?
(a) कांस्य
(b) रजत
(b) स्वर्ण
(d) इनमे से कोई नही
Ans :- स्वर्ण