Source: safalta
July Month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW |
क्या हुआ था
आज से 77 साल पहले जापान के हिरोशिमा नामक शहर पर अमेरिकी वायु सेना द्वारा परमाणु बम गिराया गया था. 20 हज़ार टन की क्षमता वाले इस बम का नाम “लिटिल बॉय” था. इस बम धमाके में 20,000 से अधिक सैनिक और तकरीबन डेढ़ लाख सामान्य नागरिकों की जान चली गई थी. हिरोशिमा पर किए गए इस परमाणु हमले का मुख्य उद्देश्य अमेरिका के नौसेनिक बेस पर्ल हार्बर पर हुए हमले का बदला लेना था. गौरतलब है कि 8 दिसम्बर 1941 को जापानी नौसेना ने अमेरिका के नौसेनिक बेस “पर्ल हार्बर” पर हमला किया था. जिसके बाद अमेरिका ने दूसरे विश्व युद्ध का ऐलान कर दिया था. अमेरिकी वायु सेना ने 6 अगस्त को जापान के हिरोशिमा पर और इसके ठीक तीन दिन बाद 9 अगस्त को जापान के हीं शहर नागासाकी पर परमाणु बम गिरा दिए थे.History of Galwan Valley : क्या है गलवान घाटी का इतिहास, देखें यहाँ
Battle of Haifa, क्या है हाइफ़ा की लड़ाई ? जानें कैसे भारतीय जवानों ने इज़राइल के शहर को आज़ाद कराया था
Who are Marcos Commando : जानिये कौन होते हैं मार्कोस कमांडो
किन शहरों को चुना गया था
अमेरिका ने जापान पर बम गिराने के लिए बाकायदा एक सूची तैयार की थी. इस सूची में जापान के उन चार शहरों के नाम थे जिनमें से दो पर परमाणु बम गिराया जाना था. ये चार शहर थे - हिरोशिमा, क्योटो, निईगाता और कोकूरा. हालांकि नागासाकी का नाम इस सूची में शामिल नहीं था लेकिन तत्कालीन अमेरिकी युद्धमंत्री स्टिम्सन के कहने पर क्योटो का नाम हटाकर नागासाकी को इन संभावित शहरों की सूची में जोड़ दिया गया. अगर हिरोशिमा की बात करें तो हिरोशिमा शहर जापान का सातवाँ सबसे बड़ा शहर था. साथ हीं जापान की सैन्य आपूर्ति सम्बन्धित सबसे बड़ा भण्डार गृह भी तब हिरोशिमा में हीं था.सामान्य हिंदी ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
पर्यावरण ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
खेल ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
साइंस ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
अर्थव्यवस्था ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
भारतीय इतिहास ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |