Bio-CNG Plant: इंदौर में किया जायेगा एशिया के सबसे बड़े बायो-सीएनजी प्लांट का उद्घाटन

safalta experts Published by: Chanchal Singh Updated Sat, 19 Feb 2022 06:19 PM IST

Highlights

इस बायो-सीएनजी संयंत्र की कुल क्षमता 550 मीट्रिक टन है। यह 96 %  शुद्ध मीथेन गैस के साथ सीएनजी  गैस का उत्पादन करेगा।

Bio-CNG Plant:19 फरवरी, 2022 को इंदौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  एशिया के सबसे बड़े बायो-सीएनजी प्लांट का ऑनलाइन मोड में उद्घाटन किया है। देश में सफाई के मामले में इंदौर को नंबर 1 का दर्जा दिया गया है।.अब इंदौर में कचरे से बायो सीएनजी बनाने का प्लांट की भी  स्थापना  की गई है. प्रधानमंत्री  मोदी ने आज इसका उद्दघाटन किया हैं। इंदौर में यह सीएनजी प्लांट देवगुराड़िया trenching ground में स्थाित है। यह प्लांट पीएम मोदी  की वेस्ट-टू-वेल्थ योजना को साकार करने और स्वच्छता के क्षेत्र में और नए इनोवेशन के लक्ष्य  से स्थापित किया गया है।

Source: social media


General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

सीएनजी प्लांट के  प्रमुख बिंदु 

1.इंदौर को भारत के सबसे स्वच्छ शहरों में से एक है।
2.Bio-CNG Plant के उद्घाटन के साथ यह स्वच्छता में एक और उच्च मानक स्थापित करेगा।
3.देवगुराड़िया ट्रेंचिंग ग्राउण्ड में सीएनजी  प्लांट की स्थापना हुई है।
4.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बायो-सीएनजी संयंत्र का ऑनलाइन मोड में उद्घाटन किया।

Bio-CNG Plant कैसे संचालित होगा?

Bio-CNG Plant को100%  गीले कचरे से  चलाया जाएगा। इससे हर दिन  18,000 kg गैस की निर्माण होने काी अनुमान है। इंदौर नगर निगम आईएमसी के अनुमान के अनुसार इस  Bio-CNG Plant से शहर में रोजाना करीब 400 बसें चलाने में मदद मिलेगी। यह प्लांट पूरे एशिया  में organic waste से बायो BIO CNG का सबसे बड़ा और देश का पहला संयंत्र है। यहां हर दिन 550 मीट्रिक टन गीले कचरे से 18000 केजी तक गैस बनाया जाएगा।

प्लांट की क्षमता

इस बायो-सीएनजी प्लांट की कुल क्षमता 550 मीट्रिक टन है। यह 96 %  शुद्ध methane gas के साथ का उत्पादन करेगा। जिसमें हर रोज 18000 केजी तक गैस उत्तपादन किया जाएगा जिससे शहर में 400 बस चलने की अनुमान लगाई गई है।

public-private partnership : सार्वजनिक निजी भागीदारी मॉडल

यह 'Lighthouse Plant' Indore Municipal Corporation (IMC) और Indo Enviro Integrated Solutions Limited  (IEISL) के जरिए public-private partnership (PPP) मॉडल के तहत स्थापित किया गया है। इससे इंदौर नगर निगम को सालाना 2.5 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त होगा।

प्लांट  का महत्व

यह प्लांट कैलोरी मान में सुधार करेगा और साथ ही बायो-सीएनजी की प्रभाव को बढ़ाएगा। यह ज्यादा आबादी वाले शहरों की वायु गुणवत्ता को साफ करने में मदद करेगा। यह सालाना 1,30,000 टन Carbon dioxide को कम करने में मदद करेगा।
Current Affairs Ebook Free PDF: 
डाउनलोड करे

 

इंदौर: भारत का सबसे स्वच्छ शहर

इंदौर पिछले कुछ सालों से भारत का सबसे स्वच्छ शहर बनकर उभरा है। यह सोर्स पर ठोस कचरे का 100%  पृथक्करण निश्चित करता है। इससे गीले कचरे में 1 % से भी कम अशुद्धियाँ होती हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, इंदौर में गीले कचरे की गुणवत्ता दुनिया भर में सबसे अच्छी गुणवत्ता में से एक है।

Related Article

SSC JE Admit Card: एसएससी जेई पेपर-2 के लिए प्रवेश पत्र आज जारी होने की उम्मीद, इस लिंक से कर सकेंगे डाउनलोड

Read More

IBPS PO Prelims 2024 Admit Card For CRP XIV Released At ibps.in, Read here

Read More

IBPS CRP: सीआरपी XIV पीओ प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी; यहां से करें डाउनलोड, जानें एग्जाम पैटर्न

Read More

UPSC CSE 2023: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की आरक्षण सूची जारी, लिस्ट में शामिल 120 अभ्यर्थियों के नाम

Read More

AIBE 19: बार परीक्षा की तारीख में फिर हुआ बदलाव, अब दिसंबर के चौथे सप्ताह में होगा आयोजन; नोट करें नई तिथियां

Read More

RRB Exam Dates and vacancy revised for ALP, RPF-SI, Technician, JE, CMA & Metallurgical Supervisor posts

Read More

How to use Quora for Marketing

Read More

How to Engage Reddit Communities for Business Growth

Read More

RSMSSB Lab Assistant Exam Pattern 2022, Check Section-Wise Paper Pattern And Marking Scheme

Read More