Biography of Satya Nadella: माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला की जीवनी

Safalta Expert Published by: Blog Safalta Updated Fri, 31 Dec 2021 02:48 PM IST

Highlights

सत्य नडेला को हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे इस कंपनी में सीईओ भी रहे हैं। सत्या भले ही हर साल करोड़ों डॉलर की रकम पाते हों, लेकिन वे अपनी भारतीय कमजोरियों को छोड़ नहीं पाए हैं।

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने सत्या नडेला को चेयरमैन के रूप में चुना है। आपको बता दे की भारतीय मूल के नडेला पिछले 7 साल से कंपनी के सीईओ रह चुके हैं। इनके नेतृत्व में कंपनी ने नई बुलंदियों को छुआ है और उन्हें अब इसका इनाम दिया गया है। जी हां कंपनी ने सत्या नडेला को चेयरमैन का पद सोप है। सत्या जॉन थॉमसन की जगह लेंगे जो एक बार फिर लीड इंडिपेंडेंट डायरेक्टर की भूमिका में वापस लौटेंगे। थॉमसन को 2014 में चेयरमैन बनाया गया था।

Source: Safalta



 FREE Current Affairs Ebook- Download Now. 

प्रारंभिक जीवन व शिक्षा

सत्या नारायण नडेला की जन्म तिथि 19 अगस्त 1967 और सत्या नडेला को माइक्रोसॉफ्ट में CEO 4 फ़रवरी 2014 को चुना गया था। सत्या का जन्म अनंतपुर जिले के एक तेलगु परिवार में हुआ था, जो हैदराबाद, आंध्र प्रदेश,भारत में है। सत्या नडेला के पिता भारतीय प्रशासनिक सेवा में एक सिविल सेवक के रूप में कार्य करते थे।सत्या ने अपनी स्कूली शिक्षा बेगमपेट के हैदराबाद पब्लिक स्कूल से पूरी की है। उन्होंने वर्ष 1988 में कर्नाटक के मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग में बीटेक किया है।

विस्कॉन्सिन-मिल्वौकी विश्वविद्यालय से M.S डिग्री लेने के लिए नडेला U.S आये और कंप्यूटर विज्ञान में 1990 में अपनी डिग्री प्राप्त की। 1992 में माइक्रोसॉफ्ट से जुडे, माइक्रोसॉफ्ट में शामिल होने से पहले नडेला ने सन माइक्रोसिस्टम्स में अपने टेक्नोलॉजी कर्मचारियों के सदस्य के रूप 1990 में काम किया था। माइक्रोसॉफ्ट में, नडेला ने प्रमुख परियोजनाओं का नेतृत्व किया है, जिसमें कंपनी के क्लाउड कंप्यूटिंग और विकास को दुनिया के सबसे बड़े क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर में से एक में शामिल किया है।

माइक्रोसॉफ्ट में 21 साल के कार्यकाल में नडेला ने सर्वर ग्रुप से शुरुआत की थी। इसके बाद वह सॉफ्टवेयर डिविजन, ऑनलाइन सर्विसेज, आरऐंडडी, ऐडवर्टाइजिंग प्लेटफॉर्म में गए और हेड बनकर सर्वर डिविजन में लौटे। अभी नडेला क्लाउड सर्विसेज और एंटरप्राइज ग्रुप का कामकाज देखते हैं। सूत्रों के अनुसार सीईओ के तौर पर सत्या नडेला को 12 लाख डॉलर की सालाना बेस सैलरी दी जाएगी जो कि उनसे पहले के सीईओ स्टीव बामर की सैलरी से 70 प्रतिशत ज़्यादा है। हालांकि बोनस और अन्य मुनाफ़े मिलाकर पहले साल उन्हें करीब एक करोड़ 80 लाख डॉलर की सैलरी दी जाएगी।
 
Biography Of Mother Teresa: मदर टेरेसा की जीवनी
MS Dhoni Biography: पढ़िए कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी का जीवन परिचय
 

Related Article

The Role of Soft Skills in Career Development

Read More

The Power of Mobile App Development in Digital Marketing

Read More

Scope of Email Marketing in 2024

Read More

Mobile App Development: Essential Basics

Read More

How To Plan A Successful Facebook Live Marketing Strategy

Read More

How to Use Influencers to Reach Niche Audience

Read More

The Importance of Social Proof in Digital Marketing

Read More

Content Marketing Strategies in 2024

Read More

How to Handle Job Rejection and Move Forward

Read More