Source: Safalta
General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
Q1. विजय दिवस कब मनाया जाता है?
a) 15 दिसंबर
b) 16 दिसंबर
c) 17 दिसंबर
d) 13 दिसंबर
उत्तर. 16 दिसंबर
Q2. कौन रामानुजन पुरस्कार 2021 जीतने वाले चौथे भारतीय गणितज्ञ बन गए हैं? a) शैली सिंह
b) नीना गुप्ता
c) सीमा शर्मा
d) प्रेरणा सेनगुप्ता
उत्तर. नीना गुप्ता
Read more Daily Current Affairs- Click Here
Q3. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महिलाओं की कानूनी शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर कितने साल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है?
a) 21
b) 16
c) 24
d) 22
उत्तर. 21
Q4. वेचुर, विलवाद्री शब्द, जो हाल ही में समाचारों में देखा गया था, किससे संबंधित है?
a) केरल की मवेशी नस्ल
b) असम की तितली
c) जनजातियों की प्रजाति
d) तेलंगाना की नृत्य शैली
उत्तर. केरल की मवेशी नस्ल
यहां 15 दिसंबर के करंट अफेयर प्रश्न देखें
Q5. हाल ही में किस देश ने आठवें हिंद महासागर वार्ता की मेजबानी की?
a) श्रीलंका
b) भारत
c) म्यांमार
d) फिलीपींस
उत्तर. भारत
Q6. खबरों में रही मनोहरी गोल्ड टी किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश से जुड़ी है?
a) असम
b) कोलकाता
c) मणिपुर
d) दार्जिलिंग
उत्तर. असम
यहां 16 दिसंबर के करंट अफेयर प्रश्न देखें
Q7. विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के पैनल ने किस देश से चीनी क्षेत्र में अपनी सब्सिडी वापस लेने को कहा?
a) ऑस्ट्रेलिया
b) भारत
c) यूएसए
d) चीन
उत्तर. भारत
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।