Source: social media
General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
Q1. फ्लोरोना का पहला मामला किस देश में देखा गया?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) नेपाल
(D) इजराइल
उतर- इजराइल
Q2.किसको को मिला प्रतिष्ठित केबीई सम्मान?
(A) अजय कुमार कक्कड़
(B) अजय कुमार
(C) अजय सिंह
(D) अजय सिंह ढिल्लो
उतर- अजय कुमार कक्कड़
Q3. किस राज्य की हाईकोर्ट बनी देश की पहली पेपरलेस अदालत? (A) केरल
(B) बिहार
(C) यूपी
(D) दिल्ली
उतर- केरल
Q4.न्यूजीलैंड के किस क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की?
(A) रॉस टेलर
(B) एजाज पटेल
(C) ईश सोढ़ी
(D) ब्रेंडन मैकुलम
उतर- रॉस टेलर
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
Q5.सेंचुरियन में टेस्ट जीतने वाली वह पहली एशियाई टीम कौन हैं?
(A) भारत
(B) बांग्लादेश
(C) पाकिस्तान
(D) श्रीलंका
उतर- भारत
Q6. भारतीय तेज गेंदबाज, जसप्रीत बुमराह विदेश में 100 विकेट कितने टेस्ट मैच में लिये?
(A) 20
(B) 21
(C) 22
(D) 23
उतर- 22
Read more Daily Current Affairs- Click Here
Q7. मोहम्मद शमी 55 टेस्ट क्रिकेट में कितने विकेट लेकर भारत के 11 वें गेंदबाज़ बन गए?
(A) 100 विकेट
(B) 200 विकेट
(C) 300 विकेट
(D) 400 विकेट
उतर- 200 विकेट
Q8. हाल ही में किसने जवाहरलाल नेहरू रोड का नाम बदलकर ‘नरेंद्र मोदी मार्ग’ रखा है?
(A)नरेंद्र मोदी
(B)अमित शाह
(C)गंगा प्रसाद
(D)इनमें से कोई नहीं
उतर- गंगा प्रसाद
यहां 1 जनवरी के करेंट अफेयर्स प्रश्न देखें
Q9. हाल ही में किसने 100 दिवसीय पढ़ाई अभियान ‘ पढ़े भारत ‘ का शुभारम्भ किया है?
(A)धर्मेंद्र प्रधान
(B)नरेंद्र मोदी
(C)राजनाथ सिंह
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर- धर्मेंद्र प्रधान
Q10. भारत ने श्रीलंका को कितने विकेट से हराकर दुबई में जीता अंडर-19 एशिया कप का खिताब?
(A) 9
(B) 8
(C) 7
(D) 6
उतर- 9