Source: Safalta
General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
1. अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है
20 फरवरी
2.यूरोप-अफ्रीका संघ शिखर सम्मेलन कहां आयोजन किया गया
बेल्जियम के ब्रुसेल्स
3. किस देश ने ‘गोल्डन वीजा’ कार्यक्रम को बंद करने की घोषणा की
ब्रिटेन
4.प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा ठाणे -दिवा रेललाइन का उद्घाटन किया गया इसमें क्या-क्या शामिल है ?
उत्तर –1.4 किलोमीटर लम्बा फ्लाईओवर ,3 प्रमुख पुल 21 छोटे पुल शामिल है
5.ठाणे -दिवा रेललाइन जो की मुंबई शहरी परिवहन परीयोजना का हिस्सा है यह रेल लाइन कितने रुपए की लागत लगी है ?
उत्तर -620 करोड़
6.भारत की पहली मोबाइल बायोसेफ्टी लैब का उद्घाटन कहाँ किया गया ?
उत्तर –नासिक
7.यस बैंक ने हाल ही में किस कार्यक्रम की शुरुआत की ?
उत्तर –एग्री इन्फिनिटी
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे