Source: Search Engine Journal
General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
Q1. भारत का नया चीफ इकोनामिक एडवाइजर किसे बनाया गया है
(A) वी अनंत नागेश्वरन
(B) पीयूष गोयल
(C) के.वी. सुब्रमण्यम
(D) निर्मला सीतारामन्
उतर- वी अनंत नागेश्वरन
Q2. दक्षिण अफ्रीका में कोरोनावायरस का कौन सा नया वेरिएंट मिला है
(A) डेल्टा
(B) NeoCov
(C) वैरिएंट BA.2
(D) ओमिक्रोण
उतर- NeoCov
Q3. विश्व कुष्ठ रोग दिवस, कब और क्यों मनाया जाता है
(A) फरवरी माह के पहले रविवार को
(B) जनवरी माह के पहले रविवार को
(C) जनवरी माह के अंतिम रविवार को
(D) फरवरी माह के अंतिम रविवार को
उतर- जनवरी माह के अंतिम रविवार को
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
Q4. 29 जनवरी, 2022 को बीटिंग द रिट्रीट समारोह में कितने ड्रोन शामिल होंगे?
(A) 1000
(B) 750
(C) 500
(D) 100
उतर- 1000
यहां 28 जनवरी के करेंट अफेयर्स प्रश्न देखें
Q5. शियोमारा कास्त्रो किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनी हैं?
(A) क्यूबा
(B) होंडुरस
(C) मेक्सिको
(D) कोलंबिया
उतर- होंडुरस
Q6. किस संस्थान ने छाती के एक्स-रे छवियों का उपयोग करके एक COVID-19 निदान तकनीक विकसित की है?
(A) आईआईटी मद्रास
(B) आईआईटी कानपुर
(C) आईआईटी बॉम्बे
(D) आईआईटी जोधपुर
उतर- आईआईटी जोधपुर