Source: Safalta
General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
Q1. महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़कर कौन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं?
(A) दिनेश कार्तिक
(B) केएल राहुल
(C) रिद्धिमान साहा
(D) ऋषभ पंत
उतर- ऋषभ पंत
Q2. निम्न में से किस मोटर्स कंपनी ने ईशिन चिहाना को इंडिया ग्रुप के अपने नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है।
(A) होंडा मोटर्स
(B) हीरो मोटर्स
(C) टोयोटा मोटर्स
(D) यामाहा मोटर्स
उतर- यामाहा मोटर्स
Q3. बिजनेस लाइन की संपादकीय सलाहकार आरती कृष्णन को किस समिति के सदस्य के रूप में शामिल किया गया है? (A) झरना
(B) नीति आयोग
(C) योजना आयोग
(D) सेबी
उतर- सेबी
Q4. किस देश ने बिना NOC के विदेशियों की शादी पर रोक लगा दी है ?
(A) कनाडा
(B) अमेरिका
(C) श्रीलंका
(D) भारत
उतर- श्रीलंका
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
Q5. किस देश के पूर्व टेस्ट कप्तान ” इलिंगवर्थ ” का निधन हुआ है ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) न्यूज़ीलैंड
(C) इंग्लैंड
(D) अमेरिका
उतर- इंग्लैंड
Q6. किस पूर्व राजनयिक को देश का नया उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया गया है ?
(A) प्रथम अग्रवाल
(B) पंकज सरन
(C) विक्रम मिश्री
(D) हेमन्त कुमार
उतर- विक्रम मिश्री
Q7. किस देश ने भारी वाहक राकेट अंगारा A5 का सफलतापूर्वक प्रेक्ष्पन किया है ?
(A) चीन
(B) रूस
(C) अमेरिका
(D) भारत
उतर- रूस
Read more Daily Current Affairs- Click Here
Q8. एनर्जी एफिशंसी सर्वेसेज़ लिमिटिड का सीईओ किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) कमलेश गांधी
(B) उमेश रेवणकर
(C) राधिका झा
(D) उमेश सिंह
उतर- राधिका झा
Q9. विजय हज़ारे ट्रॉफी 2021 किसने जीती है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) असम
उतर- हिमाचल प्रदेश
यहां 28 दिसंबर के करंट अफेयर प्रश्न देखें
Q10. किस देश ने भारत से पोल्ट्री के आयात पर प्रतिबंध हटा दिया है ?
(A) चीन
(B) UAE
(C) अमेरिका
(D) जापान
उतर- UAE