Source: Safalta
General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
Q1. SMILE' योजना किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा लागू की जानी है?
(a)शिक्षा मंत्रालय
(b)महिला और बाल विकास मंत्रालय
(c)सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
(d)ग्रामीण विकास मंत्रालय
उतर- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
Q2. निम्नलिखित में से किसने ओएनजीसी (तेल और प्राकृतिक गैस निगम) के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया, जिससे वह ओएनजीसी की प्रमुख बनने वाली पहली महिला बन गईं?
(a) अंकिता आहूजा
(b) अलका मित्तल
(c) अनामिका मल्होत्रा
(d) रितु कुमार
उतर- अलका मित्तल
Q3. निम्नलिखित में से किसे स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन के लिए नए महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) विनी महाजनी
(b) जी सतीश रेड्डी
(c) विनय त्रिपाठी
(d) जी अशोक कुमार
उतर- जी अशोक कुमार
Q4. निम्नलिखित में से किस प्लेटफॉर्म ने यूनिफाइड प्रेजेंटेशन मैनेजमेंट सिस्टम (UPMS) लॉन्च किया? (a) गूगल पे
(b) अमेज़न पे
(c) फोन पे
(d) भारत बिलपे
उतर- भारत बिलपे
Q5. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। जहाँ यह स्थित है?
(a) इंफाल
(b) पुणे
(c) अगरतला
(d) लखनऊ
उतर- अगरतला
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
Q6. त्रिपुरा के वर्तमान राज्यपाल कौन हैं?
(a) बिप्लब कुमार देब
(b) जिष्णु देव शर्मा
(c) सत्यदेव नारायण आर्य
(d) एन. बीरेन सिंह
उतर- सत्यदेव नारायण आर्य
Q7. जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल कौन हैं?
(a) सत्यपाल मलिक
(b) मनोज सिन्हा
(c) आरके माथुर
(d) गिरीश चंद्र मुर्मू
उतर- मनोज सिन्हा
Q8. निम्नलिखित में से कौन सी रियल एस्टेट फर्म जम्मू और कश्मीर में 500000 वर्ग फुट का शॉपिंग मॉल विकसित करेगी?
(a) एमार ग्रुप
(b) चीन एवरग्रांडे समूह
(c) डीएलएफ समूह
(d) ओमेक्स ग्रुप
उतर- एमार ग्रुप
Read more Daily Current Affairs- Click Here
Q9. आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने ____ में हार्टफुलनेस अंतर्राष्ट्रीय योग अकादमी की आधारशिला रखी।
(a) जयपुर
(b) हैदराबाद
(c) इंदौर
(d) नासिको
उतर- हैदराबाद
Q10. वाटर टैक्सी सर्विस कहाँ शुरू की जायेगी ?
(a) कोची
(b) गोवा
(c) दिल्ली
(d) मुंबई
उतर- मुंबई