Source: Safalta
General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
Q1. चुनाव आयोग ने किस राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की?
(A) बिहार
(B) यूपी
(C) मणिपुर
(D) गुजरात
उतर- मणिपुर
Q2. हाल ही में किस देश ने सार्क शिखर सम्मेलन के लिए पाकिस्तान के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है?
(A) नेपाल
(B) श्रीलंका
(C) बांग्लादेश
(D) भारत
उतर- भारत
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
Q3. हाल ही में दुर्लभ एल्बिनो कछुआ किस राज्य में देखा गया है?
(A) तेलंगाना
(B) बिहार
(C) यूपी
(D) गोवा
उतर- तेलंगाना
Q4. भारत का पहला हेली-हब किस शहर में स्थापित किया जाएगा? (A) चेन्नई
(B) हैदराबाद
(C) बिहार
(D) गुरुग्राम
उतर- गुरुग्राम
Q5. निम्नलिखित में से किसने सुसाइड बॉम्बर आर्मी लॉन्च की?
(A) आईएसआईएस
(B) अल-कायदा
(C) बोको हरामी
(D) तालिबान
उतर- तालिबान
Read more Daily Current Affairs- Click Here
Q6. निम्नलिखित में से कौन कजाकिस्तान में सेना भेजता है ?
(A) चीन
(B) भारत
(C) पाकिस्तान
(D) रूस
उतर- रूस
Q7. जापान ने हाल ही में किस देश के साथ 'पारस्परिक पहुंच समझौते (आरएए)' पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A)यूएसए
(B)ऑस्ट्रेलिया
(C)ब्राजील
(D)रूस
उतर- ऑस्ट्रेलिया
Q8. जल संरक्षण में किस राज्य को अबल राज्य का दर्जा दिया गया ?
(A) बिहार
(B) यूपी
(C) केरल
(D) गोवा
उतर- यूपी
यहां 7 जनवरी के करेंट अफेयर्स प्रश्न देखें
Q9. विश्व युद्ध अनाथ दिवस कब मनाया जाता है ?(A) 04 जनवरी
(B) 06 जनवरी
(C) 05 जनवरी
(D) 07 जनवरी
उतर- 06 जनवरी
Q10. वर्ल्ड इकनोमिक आउटलुक 2022 को किसने लॉन्च किया है ?
(A) NDB
(B) IMF
(C) वर्ल्ड बैंक
(D) ITG
उतर- IMF