Source: safalta
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस ऐप से करें फ्री में प्रिपरेशन - Safalta Application
1.विश्व बैंक ने हाल ही में किस देश को पर्यावरण प्रबंधन को मजबूत करने के लिए 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर के वित्तपोषण को मंजूरी दी है?
उत्तर- बांग्लादेश।
2.साल 2022 तक चीन एवं अमेरिका के बाद कौन सा देश भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है?
उत्तर- संयुक्त अरब अमीरात।
3.गश्त ए इरशाद या गाइडेंस पेट्रोल के नाम से जानी जाने वाली नैतिकता पुलिस को किस देश से ने समाप्त कर दिया है?
उत्तर-ईरान ।
4.खबरों में नजर आने वाले ओलिवियर गिरौद किस देश के मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी हैं?
उत्तर- फ्रांस ।
5.इंटरनेशनल श्रम संगठन आईएलओ की एशिया और प्रशांत क्षेत्रीय बैठक की मेजबान कौन सा देश है?
उत्तर-सिंगापुर।
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें
November Current Affair E-Book | DOWNLOAD NOW |
October Current Affairs E-book | DOWNLOAD NOW |
September Month Current affair | DOWNLOAD NOW |
August Month Current Affairs 2022 | डाउनलोड नाउ |
Monthly Current Affairs July 2022 | डाउनलोड नाउ |