Source: safalta
1.भारत के किस राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश में बच्चों के खिलाफ साइबर क्राइम को रोकने के लिए कुंजप्पा मोबाइल एप्लीकेशन को लॉन्च किया है ?
उत्तर-केरल ने ।
2.संयुक्त राष्ट्र हर साल निरस्त्रीकरण सप्ताह कब मनाता है ?
उत्तर-24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक ।
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस ऐप से करें फ्री में प्रिपरेशन - Safalta Application
3.भारत के किस राज्य में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण को बढ़ाकर 17 एवं 7 परसेंट करने के लिए एक अध्यादेश जारी किया है ?
उत्तर-कर्नाटक ।
4.किस देश ने अनुवांशिक रूप से संशोधित भारतीय सरसों की प्रजाति की व्यवसायिक खेती को मंजूरी दी है ?
उत्तर-ऑस्ट्रेलिया ।
5.भारत विश्व पोलियो दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर-24 अक्टूबर को ।
6.विश्व पोलियो दिवस 2022 का थीम क्या रखा गया था?
उत्तर- हेल्दी अ फ्यूचर फॉर मदर एंड चिल्ड्रन ।
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें
October Current Affairs E-book | DOWNLOAD NOW |
September Month Current affair | DOWNLOAD NOW |
August Month Current Affairs 2022 | डाउनलोड नाउ |
Monthly Current Affairs July 2022 | डाउनलोड नाउ |