Daily Top  Current Affairs: यहां 25 फरवरी के करेंट अफेयर्स हिंदी में पढ़ें।

safalta experts Published by: Chanchal Singh Updated Fri, 25 Feb 2022 10:27 PM IST

Daily Top  Current Affairs:अगर आप भी किसी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। इसमें हम आज आपके लिए लाए हैं राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के करंट अफेयर। जो कि आपके प्रतियोगी परीक्षा के लिए लाभदायक हो सकता है। इस लेख का एक मात्र उद्देश्य यह है कि इस लेख से ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे छात्रों की सहायता करना है। आज के प्रमुख करंट अफेयर के विषय में पढ़ने के लिए नीचे स्क्रोल कीजिए। General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

Source: Safalta

1.रूस- यूक्रेन युद्ध में कौन सा देश किसके साथ?

24 फरवरी 2022 को रूस ने यूक्रेन पर अपने सेना और सैन्य बल के साथ नाटो विवाद पर हमला कर दिया है, साथ ही  रूस ने हवाई बमबारियों के साथ सात क्रूज और बलिस्टिक मिसाइल से यूक्रेन पर हमला कर रहा है। इस युद्ध की खबर ने विश्व के अन्य देशों चिंता में डाल दिया है। जानिए इस युद्ध को लेकर किस देश ने क्या बयान दिया है, और इस वक्त कौन सा देश किस देश को अपना समर्थन दे रहा है।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

2.पैक्ड खाद्य पदार्थों के लिए FSSAI शुरू करेगी हेल्थ स्टार रेटिंग

खाद्य पदार्थों के उपभोक्ता अब जल्द ही यह जान पाएंगे कि, जो वो बाजार से खरीदकर पैक्ड फूड खा रहे है वह उनके लिए कितना सेहतमंद,स्वस्थ या हानिकारक है  और उस खाद्य प्रोडक्ट में कितना पौष्टिक आहार शामिल है।  भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (Food Safety and Standards Authority of India -FSSAI ) के मुताबिक, FSSAI नई प्रणाली लागू करेगा जिसमें  पैक्ड खाद्य प्रोडक्ट में जल्द ही ‘हेल्थ स्टार’रेटिंग फिचर देगें, जिससे उपभोगता दिए गए स्टार रेटिंग से यह जान सकेंगे कि जो भी पैक्ड फूड प्रोडक्ट वो खाने के लिए खरीद रहे हैं वो उनके लिए कितना पैष्टिक और कितना हानिकारक है।

3.जम्मू-कश्मीर के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नीति को उपराज्यपाल ने मंज़ूरी दी

जम्मू और कश्मीर प्रशासनिक परिषद (एसी) में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यहां के औद्योगिक क्षेत्र में विकास के लिए जम्मू-कश्मीर में न्यूनतम 51 % की foreign stake के साथ प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के प्रोत्साहन (FDI) की नीति को मंजूरी दे दी है।  जम्मू - कश्मीर सरकार की ओर से एक एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है जिसके मुताबिक, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में यहां हुई  प्रशासनिक परिषद  की मिटींग में बुधवार को जम्मू-कश्मीर में विदेशी निवेश की प्रोत्साहन नीति-2022 को राज्य में उद्योग क्षेत्र में अधिक विकास और युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए मंजूरी दी गई है।

4.एक कॉमेडियन स्टार से कैसे बने जेलेंस्की यूक्रेन के राष्ट्रपति

रूस के साथ जंग लड़ रहे राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की, यूक्रेन के राष्ट्रपति से पहले किसी समय में एक हिट कॉमेडी शो के सुपर स्टार थे। 2019 में वलोडिमिर जेलेंस्की,को यूक्रेन का राष्ट्रपति चुना गय था। इसके पहले 44 वर्षीय वलोडिमिर ने पॉलिटिकल सटायर 'सर्वेंट ऑफ द पीपल' में एक स्कूल शिक्षक का रोल प्ले किया था, इस शो को ओटीटी के प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर लॉन्च किया गया था जिसे लोगों ने खुब पसंद किया था। 

5.मूडीज ने भारत की ग्रोथ रेट के अनुमान को बढ़ाकर 9.5% किया

मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने भारत की GDP growth के अनुमान में बदलाव किया है। current financial year के लिए पूर्वानुमान 7% से बढ़ाकर 9.5% कर दिया गया है।मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कहा है कि साल 2022 में भारत 9.5 फीसदी की दर से बढ़ सकता है। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने ये भी कहा कि, 2020 - 2021 के राष्ट्रीय लॉकडाउन और कोविड -19 महामारी की दूसरी लहर के बावजुद उम्मीद से ज्यादा मजबूत आर्थिक सुधार के कारण current calendar year के लिए भारत की GDP 9.5% हो सकती है। पहले एजेंसी ने Gross Domestic Product की ग्रोथ का अनुमान 7% तक लगाया था। 2021-2023 के लिए GDP growth दर का अनुमान 5.5% पर रखा गया है। मूडीज ने एक बयान में कहा, यह वित्त वर्ष 2022-23 और 2023-24 में GDP Rate क्रमशः 8.4% और 6.5% रह सकता है।

6भारत में एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग पर राष्ट्रीय रणनीति की घोषणा की गई

भारत में  में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय  ने भविष्य के digital manufacturing की अगली पीढ़ी के लिए एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग पर राष्ट्रीय रणनीति ( Additive Manufacturing) की घोषणा की गई।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे 

Related Article

SSC JE Admit Card: एसएससी जेई पेपर-2 के लिए प्रवेश पत्र आज जारी होने की उम्मीद, इस लिंक से कर सकेंगे डाउनलोड

Read More

IBPS PO Prelims 2024 Admit Card For CRP XIV Released At ibps.in, Read here

Read More

IBPS CRP: सीआरपी XIV पीओ प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी; यहां से करें डाउनलोड, जानें एग्जाम पैटर्न

Read More

UPSC CSE 2023: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की आरक्षण सूची जारी, लिस्ट में शामिल 120 अभ्यर्थियों के नाम

Read More

AIBE 19: बार परीक्षा की तारीख में फिर हुआ बदलाव, अब दिसंबर के चौथे सप्ताह में होगा आयोजन; नोट करें नई तिथियां

Read More

RRB Exam Dates and vacancy revised for ALP, RPF-SI, Technician, JE, CMA & Metallurgical Supervisor posts

Read More

How to use Quora for Marketing

Read More

How to Engage Reddit Communities for Business Growth

Read More

RSMSSB Lab Assistant Exam Pattern 2022, Check Section-Wise Paper Pattern And Marking Scheme

Read More