Source: Safalta
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
1. शिलांग टेक्नोलॉजी पार्क का उद्घाटन किया गया
मेघालय के मुख्यमंत्री श्री कोनराड संगमा ने हाल ही में शिलांग टेक्नोलॉजी पार्क का उद्घाटन किया। इसका मुख्य उद्देश्य उन मेघालयवासियों को वापस लाना है जिन्होंने नौकरी के अवसरों की तलाश में राज्य छोड़ दिया है और दूसरे राज्य में जाकर बस गए हैं। साथ ही यह पार्क राज्य में युवाओं के लिए बेहतर रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा, और दूसरे राज्य और विदेश जाने वाले राज्य के नागरिकों अपने राज्य में रहने के लिए प्रोत्साहित करेगा
2.भारत-इंग्लैंड के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल , टीम इंडिया ने लगातार 4 बार बनाई फाइनल में जगह
एंटिगा में आज शाम से भारत-इंग्लैंड के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अब तक लगातार पांच मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई है। फाइनल में कप्तान यश धूल पर सबकी नज़र रहेंगी, जिन्होंने सेमिफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था. वहीं, बल्लेबाज़ शेख राशिद, स्पिन गेंदबाज़ निशांत सिंधु और विक्की ओस्तवाल भी बेहतरीन खेल रहे हैं। टीम इंडिया ने विश्व कप का खिताब 4 बार अपने नाम किया है और 3 बार उसे फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड इस टूर्नामेंट में अपना दूसरा फाइनल मुकाबला खेलेगा। इंग्लैंड अभी तक सिर्फ एक बार बस 1998 में इस टूर्नामेंट में फाइनल में पहुंचा था और उस टूर्नामेंट का विजेता बना था।
3.छत्तीसगढ़ में लागू की गई वन नेशन वन राशन कार्ड योजना
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य में लागू की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य साथ ही 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना चालू हो गई है। आपको बता दें की यह योजना अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (National Food Security Act) में शामिल हो गई है, जो कि देश के 96.8% आबादी को इस योजना के तहत कवर कर रही है।
4.भारत, अमेरिका समेत अन्य यूरोपीय देश करेगें बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक का राजनयिक बहिष्कार
विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर भारत के बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के राजनयिक बहिष्कार की घोषणा की। बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन और समापन समारोह का दूरदर्शन प्रसारण नहीं करेगा। साथ ही भारत के दूत भी इसमें शामिल नहीं होंगे।
5. भारत ने INS विक्रांत के लिए राफेल का सफल परीक्षण किया
राफेल लड़ाकू विमान के एग्जामिनेशन की पूरी जानकारी देंगे जो आपके परीक्षा के लिए उपयोगी साबित होगा। राफेल लड़ाकू विमान के समुद्री संस्करण का हाल ही में INS विक्रांत पर एग्जामिनेशन किया गया। Aircraft Carrier पोत से किया गया एग्जामिनेशन सफल रहा।
General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें