Source: Safalta
April Month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW |
UP Free Scooty Yojana 2022 | PM Kisan Samman Nidhi Yojana |
E-Shram Card | PM Awas Yojana 2022 |
प्रमुख तीर्थ स्थान -
तीर्थ यात्रा योजना के तहत आने वाले शीर्ष तीर्थ स्थलों में वैष्णो देवी, रामेश्वरम, हरिद्वार, ऋषिकेश, शिरडी, मथुरा, वृंदावन, द्वारका, पुरी, आदि प्रसिद्द स्थान शामिल हैं.
हरिद्वार - यह हिन्दुओं का एक पवित्र धार्मिक स्थान है जहाँ की यात्रा पर खासकर जीवन की सांध्य बेला में हर व्यक्ति जरुर जाना चाहता है.
क्या है दिल्ली मुफ्त तीर्थ योजना या मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना -
दिल्ली मुफ्त तीर्थ योजना के तहत, सरकार दिल्ली के उन लोगों को जो आर्थिक असमर्थता की वजह से अपनी यात्रा का खर्च नहीं उठा सकते तीर्थ यात्रा का मौका प्रदान कर रही है. तीर्थ यात्रा के इच्छुक व्यक्ति अपना पंजीकरण दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट वेब पोर्टल पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से करा सकते हैं. वैसे मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के लिए कोई ऑफ़लाइन पंजीकरण प्रक्रिया उपलब्ध नहीं है. दिल्ली मुफ्त तीर्थयात्रा योजना के तहत दिल्ली सरकार नागरिकों के लिए यात्रा, भोजन, निवास आदि जैसे सभी खर्चों को वहन करेगी. सरकार द्वारा इस योजना के तहत तीर्थ यात्रियों को सभी सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जाएंगी.
फिर से शुरू होंगी मुफ्त तीर्थयात्रा योजना -
दिल्ली मुफ्त तीर्थ योजना या मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना को राजधानी में कोविड -19 ओमिक्रॉन महामारी की पांचवीं लहर के कारण बीते 7 जनवरी से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था. परन्तु अब जबकि कोविड -19 की तीसरी लहर थम गई है और इसके मामले काफी कम हो रहे हैं तो दिल्ली सरकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए अपनी मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना को फिर से शुरू करने के बारे में सोच रही है. इसके लिए ट्रेनों को आवंटित भी कर दिया गया है. 14 फरवरी सोमवार को एक ट्रेन दिल्ली से तीर्थ यात्रियों को लेकर द्वारका के लिए रवाना होगी. इसके बाद 18 फरवरी को एक ट्रेन रामेश्वरम (तमिलनाडु) के लिए रवाना होगी.
वृद्ध आश्रम के नागरिक भी जा सकते हैं तीर्थ यात्रा पर -
दिल्ली के वृद्ध आश्रम में रहने वाले वरिष्ठ नागरिक भी मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत तीर्थ यात्रा पर जा सकेंगे. (दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के द्वारा 12 अप्रैल 2022 को यह जानकारी प्रदान की गई थी)
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत दिल्ली सरकार द्वारा अप्रैल 2022 के लिए 6 ट्रेनों को शेड्यूल किया गया है. ये ट्रेने 14 से 29 अप्रैल तक भेजी जाएंगी. 14 अप्रैल को सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रामेश्वर के लिए एक ट्रेन रवाना की जाएगी. पुनः 17 अप्रैल को द्वारका तीर्थ स्थल के लिए एक ट्रेन जाएगी. 20 अप्रैल को शिरडी और फिर 24 अप्रैल को पुनः रामेश्वरम के लिए एक ट्रेन जाएगी.
सुविधाएँ और लाभ -
- ऐसे सभी नागरिक जिनकी आयु 70 वर्ष या इससे अधिक है वे अपने साथ एक अटेंडेंट को भी ले जा सकते हैं.
- इस योजना के माध्यम से दिल्ली के नागरिकों को विभिन्न तीर्थ यात्राओं पर जाने का सपना पूरा हो पाएगा.
- इस योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष हरेक विधानसभा क्षेत्र से 1000 तीर्थ यात्रियों को चयनित किया जाएगा.
- सभी चिन्हित तीर्थ यात्रियों को 100000/- रूपए तक की एक्सीडेंटल बीमा कवरेज भी प्रदान की जाएगी.
- मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के सभी यात्रियों को वातानुकूलित ट्रेन, भोजन, बोर्डिंग, ठहरने की तथा अन्य सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
- हर बुजुर्ग यात्री के साथ 21 साल से ज्यादा की उम्र का एक अटेंडेंट भी साथ में जा सकता है.
- इस योजना के अंतर्गत सरकार 77,000 वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त में तीर्थाटन करवाएगी.
- यात्रा के लिए सभी ट्रेन वातानुकूलित होंगी.
Government Scholarship in UP | Government Scholarships in Bihar |
Government Scholarship in Rajasthan | Government scholarship in MP |
दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के स्थान -
उपरोक्त तीर्थ स्थलों के अलावा इन जगहों को भी दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में शामिल किया गया है -
- दिल्ली-अमृतसर- बाघा बॉर्डर-आनंदपुर साहिब-दिल्ली
- दिल्ली-मथुरा-वृंदावन-आगरा-फतेहपुर सीकरी-दिल्ली
- दिल्ली-अजमेर-पुष्कर-दिल्ली
- दिल्ली-वैष्णो देवी-जम्मू-दिल्ली
- दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश-नीलकंठ-दिल्ली
- तीर्थ यात्रा के लिए आवेदक को दिल्ली का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है.
- तीर्थ यात्रा के लिए आवेदक की उम्र 60 साल या अधिक होना चाहिए.
- हर वरिष्ठ नागरिक के साथ 18 साल या उससे अधिक उम्र का एक अटेंडेंट तीर्थ यात्रा पर जा सकता है.
- इस योजना के अंतर्गत सरकारी अधिकारी और एम्पलॉई भाग नहीं ले सकेंगे.
- एक सीनियर सिटीजन अपने जीवन में केवल एक बार हीं मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना का लाभ ले सकते है.
- इस यात्रा के लिए बुजुर्ग नागरिक की सालाना आय 3 लाख रुपए से कम होनी चाहिए.
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now
Hindi Vyakaran E-Book-Download Now
Polity E-Book-Download Now
Sports E-book-Download Now
Science E-book-Download Now
तीर्थयात्रियों के लिए ट्रेवेल पॅकेज -
दिल्ली-बोधगया-सारनाथ-दिल्ली | 6 दिन |
दिल्ली-अयोध्या-दिल्ली | 4 दिन |
दिल्ली-अमृतसर-वाघा बॉर्डर-आनंदपुर साहिब-दिल्ली | 4 दिन |
दिल्ली-अजमेर-पुष्कर-नाथद्वारा-हल्दीघाटी-उदयपुर-दिल्ली | 6 दिन
|
दिल्ली-उज्जैन-ओंकारेश्वर-दिल्ली | 6 दिन |
दिल्ली-शिरडी-शनि शिंगलापुर-त्रियामकेश्वर-दिल्ली | 5 दिन |
दिल्ली-जगन्नाथ पुरी-कोणार्क-सोमनाथ-दिल्ली | 7 दिन |
दिल्ली-द्वारकाधीश-नागेश्वर-सोमनाथ-दिल्ली | 6 दिन |
दिल्ली-तिरुपति बालाजी-दिल्ली | 7 दिन |
दिल्ली-रामेश्वरम-मदुरै-दिल्ली | 8 दिन |
दिल्ली-वैष्णो देवी-जम्मू-दिल्ली | 5 दिन |
दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश-नीलकंठ-दिल्ली | 4 दिन |
दिल्ली-मथुरा-वृंदावन-आगरा-फतेहपुर सीकरी-दिल्ली | 5 दिन |