Source: safalta
डाटा सेंटर पार्क का महत्व
डाटा सेंटर देश के डाटा स्टोरेज क्षमता को बढ़ाएगा जो अब तक केवल 2 परसेंट था। इस तथ्य के बावजूद की दुनिया में 1.5 बिलीयन मोबाइल फोन और 650 मिलियन इंटरनेट यूजर्स में 20 परसेंट डेटा का उपयोग करने वाले भारत में है। फिर भी डाटा के स्टोरेज के लिए हमें विदेशों में सेंटर की तलाश करनी पड़ती है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक डाटा सेंटर नीति साल 2021 में अधिसूचित किया गया था। नीति के अंतर्गत विभिन्न इन्वेस्टर्स द्वारा चार डाटा सेंटर पार्क स्थापित करने का कार्य वर्तमान में ₹15950 करोड़ से अधिक के इन्वेस्टमेंट के साथ प्रक्रियाधीन है। जिसमें हीरानंदानी ग्रुप की में मेसर्स एनआईडीपी डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, जापान के मेसर्स एनटीटी ग्लोबल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की 2414 करोड़ रुपए की 2 प्रोजेक्ट शामिल है। 2713 करोड़ रुपये के इन प्रोजेक्ट के शुरू होने से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस ऐप से करें फ्री में प्रिपरेशन - Safalta Application
Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize
इस लेख से जुड़े महत्वपूर्ण फैक्ट
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल कौन है
आनंदी बेन पटेल
उत्तर प्रदेश की राजधानी क्या है
लखनऊ कार्यकारी शाखा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन है
योगी आदित्यनाथ
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें
November Current Affair E-Book | DOWNLOAD NOW |
October Current Affairs E-book | DOWNLOAD NOW |
September Month Current affair | DOWNLOAD NOW |
August Month Current Affairs 2022 | डाउनलोड नाउ |
Monthly Current Affairs July 2022 | डाउनलोड नाउ |