Highest Teacher Salary in World: जानिए दुनिया के किस देश में शिक्षकों को मिलता है सबसे ज्यादा वेतन

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Fri, 13 May 2022 10:58 AM IST

यूके स्थित एजुकेटर जॉब साइट ''टीचिंग अब्रॉड'' की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर के अधिकांश देशों में शिक्षकों को स्थानीय वस्तुओं और सेवाओं की औसत लागत से कम वेतन मिलता है. टीचिंग अब्रॉड ने 100 देशों में शिक्षकों के वेतन का पता लगाने के लिए 106 डेटा स्रोतों का उपयोग किया, जिसके बाद इसकी तुलना प्रति व्यक्ति जीडीपी (पीपीपी) से की. जिससे स्थानीय वस्तुओं और सेवाओं की कुल लागत का एक माप निकाला गया. उस उपाय का उपयोग अर्थशास्त्रियों द्वारा राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था से उत्पादित प्रति व्यक्ति वस्तुओं और सेवाओं के कुल स्तर का अनुमान लगाने के लिए किया जाता है. और किसी भी देश में रहने की कुल लागत के लिए यह एक अच्छा प्रॉक्सी भी प्रदान करता है. इस सर्वे से पता चला कि चीन और आइवरी कोस्ट अपने शिक्षकों को सकल घरेलू उत्पाद के सापेक्ष में सबसे अधिक वेतन देते हैं. जबकि बाकी 93% देशों में शिक्षक वहाँ के स्थानीय प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) से कम कमाते हैं.  यदि आप वर्ष 2022 में होने वाली सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो अपनी तैयारी के लिए हमारे फ्री FREE CTET Paper 1 Ebook - Download NOW  से जुड़ जाना चाहिए।

Source: Safalta

May Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


हाल हीं में अमेरिका में शिक्षकों ने कम वेतन के खिलाफ आवाज उठाई. और कम वेतन पाने वाले देशों में अमेरिका के शिक्षक अकेले नहीं हैं.

यूके स्थित हायरिंग फर्म टीचिंग अब्रॉड की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक स्तर पर एक शिक्षक स्थानीय वस्तुओं और सेवाओं की औसत लागत से लगभग 48% कम कमाते हैं. अध्ययन के अनुसार, 93 प्रतिशत देशों में शिक्षक स्थानीय वस्तुओं और सेवाओं की औसत कीमत से कम कमाते हैं, जिसका अर्थ है कि अधिकाँश देशों में शिक्षक अभी भी राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के औसत हिस्से से कम कमा रहे हैं.
 

सीटेट परीक्षा की तैयारी के लिए बेहतरीन फ्री ई बुक कौन सी है

CTET Paper 1 Class 1 to 5 Guide and Practice Book- Download Now
CTET Practice Guide Book Paper 2 Free PDF- Download Now

CTET Child Development and Pedagogy- Download Now
CTET Paper 2 इतिहास Free PDF- डाउनलोड नाउ 
CTET Paper 2 भूगोल Free PDF- डाउनलोड नाउ 


सबसे ज्यादा सैलरी देने वाले देश -

आइए जानते हैं दुनिया के 5 शीर्ष देशों के नाम जहाँ पर एक टीचर को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है -

1. कोटे डी आइवर में एक शिक्षक को प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद की तुलना में 62% अधिक वेतन मिलता है. यानि दुनिया के सभी देशों की तुलना में आइवरी कोस्ट अपने शिक्षकों को सबसे ज्यादा वेतन देता है. औसत शिक्षक वेतन (यूएसडी) - $6,723 जीडीपी (पीपीपी) की तुलना में शिक्षक $2,568 अधिक कमाते हैं. आइवरी कोस्ट के बाद सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले शिक्षकों में चीन का नंबर आता है.

2. चीन में एक शिक्षक को प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद से 44% अधिक वेतन मिलता है. औसत शिक्षक वेतन (यूएसडी) - $26,177 सकल घरेलू उत्पाद (पीपीपी) की तुलना में चीन में एक शिक्षक $8,057 अधिक कमाते हैं. चीन के बाद नंबर आता है मोरक्को का.

3. मोरक्को में एक शिक्षक प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद से 13% अधिक वेतन कमाता है. औसत शिक्षक वेतन (यूएसडी) - $10,092 जीडीपी (पीपीपी) की तुलना में मोरक्को में एक शिक्षक $1,156 अधिक कमाते है. मोरक्को के बाद जिस देश का नंबर आता है वह है स्विट्ज़रलैंड.

4. स्विट्ज़रलैंड में एक शिक्षक प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद से 7% अधिक पैसे कमाता है. औसत शिक्षक वेतन (यूएसडी) - $69,471 सकल घरेलू उत्पाद (पीपीपी) की तुलना में स्विट्ज़रलैंड में एक शिक्षक $4,484 अधिक कमाते हैं. स्विट्ज़रलैंड के बाद जर्मनी में शिक्षक को ज्यादा पैसे मिलते हैं

5. जर्मनी में एक शिक्षक प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद से 1% अधिक वेतन कमाता है. जर्मनी में एक औसत शिक्षक वेतन (यूएसडी) $53,373 है जबकि सकल घरेलू उत्पाद (पीपीपी) की तुलना में जर्मनी में एक शिक्षक  $477 अधिक कमाता है. कम सैलरी की बात करें तो आइसलैंड में एक शिक्षक प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद से 14% कम वेतन कमाता है.
 
Government Scholarship in UP Government Scholarships in Bihar
Government Scholarship in Rajasthan Government scholarship in MP
Government Scholarship in Haryana Government Scholarship in Delhi

Related Article

Pareeksha Pe Charcha 2025: जनवरी में होगी पीएम मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा, इस तारीख तक करें पंजीकरण

Read More

NIACL Jobs 2024: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी में 500 पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन; ऐसे होगा चयन

Read More

NEET UG 2025: क्या ऑनलाइन हो सकती है नीट यूजी परीक्षा? शिक्षा मंत्री ने बताया- 'जल्द आएगा फैसला'

Read More

UPPSC AE Recruitment 2024: Notification for 600+ posts of assistant engineer out now, Check more details here

Read More

RRB NTPC Exam Date 2024: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा तिथियां जल्द जारी होने की उम्मीद, 11558 पदों पर हेगी भर्ती

Read More

SBI Clerk Recruitment 2024: एसबीआई क्लर्क का नोटिफिकेशन जारी, 13735 पदों के लिए इस दिन से करें पंजीकरण

Read More

RRB Technician Admit Card: आरआरबी तकनीशियन भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुए प्रवेश पत्र, इन तारीखों पर होगी एग्जाम

Read More

DU Recruitment 2024: Application window for assistant registrar, and other posts opens soon; Read here

Read More

AIBE 19 Admit Card: 22 दिसंबर को होगी एआईबीई 19 परीक्षा, अभी इस लिंक से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

Read More